तेलंगाना नहीं, अब भारत राष्‍ट्र समिति होगा KCR की पार्टी का नाम, कार्यकर्ताओं ने CM को माना राष्‍ट्रीय नेता

भारत राष्ट्र समिति

आरयू वेब टीम। तेंलगाना के मुख्‍यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की राजनीतिक पार्टी का नाम विजयदशमी के मौके पर बदल दिया गया है। बुधवार को तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) का नाम बदलकर भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) हो गया है। राज्‍य से राष्ट्रीय राजनीति में कदम रखने की महत्‍वकांक्षा के साथ केसीआर ने यह फैसला किया है। वहीं केसीआर के इस कदम से उत्‍साहित पार्टी नेता व कार्यकर्ताओं ने जश्‍न मनाते हुए केसीआर को राष्‍ट्रीय नेता माना है, हालांकि देश की राजनीत में केसीआर कितना सफल होंगे यह आने वाले समय में ही साफ हो पाएगा।

आज इससे पहले केसीआर अध्यक्ष और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने पार्टी का नाम बदलने से संबंधित प्रस्ताव पढ़ घोषणा की कि पार्टी की आम सभा की बैठक में सर्वसम्मति से टीआरएस का नाम बदलकर बीआरएस करने का संकल्प लिया गया।

यह भी पढ़ें- मोदी सरकार के खिलाफ सीएम KCR का दिल्ली में प्रदर्शन, साथ दिखे किसान नेता राकेश टिकैत, जानें क्या है मामला

आज हैदराबाद में केसीआर के कार्यकर्ताओं ने अपने पार्टी का नाम बदलने व राष्‍ट्रीय राजीनित में आने की योजना से उत्‍साहित होते हुए पटाखे फोड़े और मिठाइयां बांट जश्‍न मनाया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने ‘टीआरएस, बीआरएस और केसीआर जिंदाबाद के जमकर नारे भी लगाए।

कार्यकर्ताओं ने ‘देश के नेता केसीआर’ के नारे लगाए और पोस्टर पर भी इसी तरह के नारे लिखे नजर आये। बैठक स्थल के अलावा शहर के तमाम हिस्सों में केसीआर को राष्ट्रीय राजनीति में कदम रखने के लिए बधाई देने वाले पोस्टर लगाए गए हैं।

यह भी पढ़ें- KCR की भाजपा को चुनौती, हमारी सरकार गिराकर दिखाओ, हम केंद्र की गिरा देंगे सरकार