मोदी सरकार के खिलाफ सीएम KCR का दिल्ली में प्रदर्शन, साथ दिखे किसान नेता राकेश टिकैत, जानें क्या है मामला

तेलंगाना सीएम

आरयू वेब टीम। तेलंगाना में चावल खरीद के मुद्दे को लेकर राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी तेलंगाना राष्ट्र समिति के मुखिया और सूबे के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव आज दिल्ली में केंद्र सरकार के खिलाफ धरना देते नजर आए। ये धरना तेलंगाना भवन में हो रहा है। इस प्रदर्शन के दौरान एक खास बात ये दिखी कि उनके साथ मंच पर किसान नेता राकेश टिकैत भी नजर आए। साथ ही टीआरएस के सभी बड़े लीडर्स भी मौजूद रहे।

टीआरएस का आरोप है कि केंद्र सरकार किसानों के साथ धोखा कर रही है और कॉरपोरेट हितों का ख्याल रख रही है।दिल्ली में तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर ने कहा कि तेलंगाना अपना हक मांगता है। मैं प्रधानमंत्री जी से कहना चाहता हूं कि नई कृषि नीति बनाएं और हम उसमें भी योगदान देंगे। अगर आप ऐसा नहीं करेंगे तो आपको हटा दिया जाएगा और नई सरकार नई एकीकृत कृषि नीति बनाएगी।

केंद्र तेलंगाना के किसानों से धान नहीं खरीद रहा है। उसी पर बोलते हुए तेलंगाना के गृह मंत्री मोहम्मद महमूद अली ने सरकार पर किसानों को परेशान करने और उनके साथ अन्याय करने का आरोप लगाया। उन्होंने प्रधानमंत्री से राज्य से फसल खरीदने की भी अपील की।

यह भी पढ़ें- राकेश टिकैत ने दी फिर किसान आंदोलन शुरू करने की चेतावनी, कहा केंद्र सरकार कर रही छल

भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के नेता राकेश टिकैत भी दिल्ली में टीआरएस के सांसदों, एमएलसी और विधायकों सहित निर्वाचित प्रतिनिधियों द्वारा किए गए विरोध प्रदर्शन में शामिल हो गए हैं। धरना स्थल की तस्वीरों में बड़ी संख्या में लोगों को मंच के सामने इकट्ठा होते और केंद्र सरकार के खिलाफ नारे लगाते देखा गया।

एमएलसी के कविता ने कहा कि तेलंगाना की मांग है कि एक खरीद नीति रहे। एक देश में एक खरीद नीति होनी चाहिए। पहले छत्तीसगढ़ से भी ये मांग आई थी किसान की मदद की जाए न कि किसान को बर्बाद किया जाए। राकेश टिकैत भी यहां पहुंचे हैं, उन्होंने कृषि मुद्दों पर केसीआर के साथ बातचीत की है।

यह भी पढ़ें- राकेश टिकैत की मोदी सरकार को चेतावनी, तीन कृषि बिल को फिर लाने की है मंशा तो देश में बड़ा किसान आंदोलन होने में नहीं लगेगी देर