यूपी के कई इलाके में मिलेगी भीषण गर्मी से राहत, कानपुर समेत इन शहरों में होगी बारिश

भीषण गर्मी से राहत
फाइल फोटो।

आरयू ब्यूरो,लखनऊ । उत्तर प्रदेश में कानपुर और आस-पास के जिलों में भीषण गर्मी से आने वाले दिनों में कुछ राहत मिल सकती है। मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक, यहां अगले सप्ताह पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है। ऐसे में 13 से 17 अप्रैल के बीच धूल भरी आंधी के साथ बारिश भी हो सकती है। मौसम विभाग का यह अनुमान सही रहा तो गर्मी के इस सीजन की यह पहली बारिश होगी।

मौसम विशेषज्ञ डॉ. एसएन पांडेय ने बताया कि इन दोनों पश्चिम विक्षोभों के कारण कानपुर, कन्नौज, इटावा, हरदोई, उन्नाव, बांदा, हमीरपुर, फतेहपुर, फर्रूखाबाद, जालौन, महोबा और चित्रकूट आदि जिलों में 13 से 17 अप्रैल के बीच धूल भरी आंधी के साथ बारिश भी हो सकती है।

यह भी पढ़ें- मौसम विभाग का अलर्ट, छह-सात मार्च को यूपी के इन शहरों में होगी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार, बारिश ही वजह से तापमान में भी कमी आ सकती है, मौसम के इस बदलाव का असर दिल्ली, हरियाणा, पंजाब के साथ पश्चिमी यूपी व कानपुर मंडल के जिलों में पड़ेगा। मौसम विशेषज्ञ डॉ. एसएन पांडेय के अनुसार 12 अप्रैल की आधी रात से पश्चिमी विक्षोभ फिर सक्रिय हो रहा है, जो पश्चिमी हिमालय से शुरू होकर यूपी सहित कई राज्यों की तरफ बढ़ेगा। इसके अलावा 15 को एक और विक्षोभ बनने की संभावना है, जो 17 अप्रैल तक सक्रिय रह सकता है।

यह भी पढ़ें- फिर मौसम ने ली करवट, यूपी के शहरों में बारिश के साथ गिरे ओले