UP में तीन दिन सुहाना रहेगा मौसम, हवा में बरकरार रहेगी ठंड, कुछ शहरों में हो सकती है बारिश

मौसम
फाइल फोटो।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश के बाद प्रदेश भर में मंगलवार की सुबह छिटपुट बारिश और हल्की धूप के साथ हुई। आज भी कानपुर, हरदोई, उन्नाव, आगरा, अलीगढ़ और आस-पास के क्षेत्रों में हुई छिटपुट बारिश हुई।

वहीं राजधानी लखनऊ में तेज धूप ने ठंड से राहत दी। मौसम विभाग के अनुसार, यूपी में आने वाले तीन दिनों तक मौसम सुहाना रहेगा, हालांकि हवा में ठंड बरकरार रहेगी। दिन में गुनगुनी धूप के साथ कुछ जिलों में बारिश की भी संभावना है।

गुरुवार तक मौसम में कुछ खास बदलाव नहीं होंगे। इस दौरान आठ से दस किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलती हवाओं के कारण दिन में सिहरन हो सकती है। दो फरवरी से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा। यह ईरान और अफगानिस्तान से होते हुए देश में दस्तक देगा, लेकिन इसका असर प्रदेश में नहीं पड़ेगा। पश्चिमी हिमालय क्षेत्रों से होते हुए इस पश्चिमी विक्षोभ से कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में बारिश के आसार हैं।

यह भी पढ़ें- लखनऊ में बारिश ने बढ़ाई ठिठुरन, मौसम विभाग ने यूपी के जिलों में जारी किया अलर्ट

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ जम्मू कश्मीर और उसके आस-पास के क्षेत्रों पर बना हुआ है। चक्रवाती हवाओं ने भी राजस्थान के मध्य भाग में अपना ठिकाना बना लिया है। वहीं एक गहरा किन्तु कम दबाव वाला क्षेत्र बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पूर्व और इससे सटे पूर्वी भूमध्यरेखीय हिंद महासागर के ऊपर बना हुआ है। इसके पश्चिम-उत्तर व उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक तनाव युक्त वातावरण में बदलने की उम्मीद है। हवा का यह दबाव बुधवार एक फरवरी तक श्रीलंका तट के पास पहुंच जाएगा।

यह भी पढ़ें- यूपी में और ठंडा होगा मौसम, IMD ने लखनऊ समेत इन जिलों के लिए जारी किया अलर्ट