राकेश टिकैत ने दी फिर किसान आंदोलन शुरू करने की चेतावनी, कहा केंद्र सरकार कर रही छल

फिर किसान आंदोलन

आरयू ब्यूरो,लखनऊ। किसान नेता राकेश टिकैत ने एमएसपी पर कमेटी गठन को लेकर सरकार पर जमकर निशाना साधा है। किसान नेता ने कहा है कि केंद्र सरकार एमएसपी पर कमेटी गठन के नाम पर छल करने का काम कर रही है। साथ ही कहा है कि यदि सरकार उनकी मांग नहीं मानती है तो देशभर में किसानों का आंदोलन दोबारा कर दिया जाएगा।

किसान नेता ने आज अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से ट्वीट कर कहा, ‘केंद्र सरकार एमएसपी पर कमेटी गठन के नाम पर छल करने का काम कर रही है। एसकेएम से तीन नाम लेकर कमेटी का स्वरूप और योजना भी नहीं बताना चाहती। इस धोखे का जवाब फिर से देशभर में किसानों का आंदोलन कर दिया जाएगा।’

बता दें कि केंद्र सरकार ने किसान आंदोलन को खत्म करवाने के लिए एमएसपी गारंटी कानून को लेकर कमेटी बनाने का वादा किया था, लेकिन केंद्र सरकार की ओर से अभी तक यह वादा पूरा नहीं किया गया है। संयुक्त किसान मोर्चा भी केंद्र सरकार के खिलाफ एमएसपी गारंटी को लेकर नया आंदोलन शुरू करने की योजना बना रहा है।

इससे पहले किसान नेता ने कहा था कि यदि सरकार अपने वादे को पूरा नहीं कर पाई तो उग्र आंदोलन किया जाएगी। किसान नेता ने कहा था कि सरकार को टेबल पर बैठकर बातचीत करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि एक साल का आंदोलन समाप्त हो गया, कई किसानों ने अपनी फसल भी नहीं काटी इसका इतनी जल्दी हिसाब कैसे हो जाएगा।

यह भी पढ़ें- राकेश टिकैत की मोदी सरकार को चेतावनी, तीन कृषि बिल को फिर लाने की है मंशा तो देश में बड़ा किसान आंदोलन होने में नहीं लगेगी देर

किसान नेता ने कहा कि अभी तो असली लड़ाई आंदोलन का प्लेटफार्म तैयार करने की है। उन्होंने कहा कि किसान नए नारे के साथ चल रहे हैं, किसानों की शहादत हुई है सरकार उसका आंकड़ा हमसे पूछ रही है। उन्होंने कहा कि सरकार को किसानों की शहादत का आंकड़ा अपने-अपने थानों में जाकर पता करवाना चाहिए। अगर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से घाटा है तो सरकार उसका लाभ और हानि बताए।

यह भी पढ़ें- बोले टिकैत, ऑपरेशन गंगा के बहाने युद्ध में भी वोट तलाश रही मोदी सरकार, मतगणना में गड़बड़ी की आशंका जता किसानों से की खास अपील