अशीष मिश्रा की जमानत रद्द होने पर बोले राकेश टिकैत, जागी न्‍याय की उम्‍मीद,योगी सरकार से भी की किसानों को जेल से निकलवाने की मांग

राकेश टिकैत
फाइल फोटो।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। लखीमपुर खीरी किसान हत्‍या कांड के मुख्‍य अभियुक्‍त आशीष मिश्रा की सुप्रीम कोर्ट द्वारा जमानत रद्द करने का फैसला आने के बाद किसान नेता राकेश टिकैत ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। राकेश ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले से किसानों को न्‍याय मिलने की उम्‍मीद जागी है। साथ किसान नेता योगी सरकार से मांग करते हुए कहा है कि सरकार जेल में बंद बेगुनाह किसानों को बाहर निकलवाये।

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद राकेश टिकैत ने ट्विट करते हुए कहा कि सुप्री मकोर्ट द्वारा मंत्री पुत्र आशीष की जमानत रद्द करने से किसानों को न्याय की उम्मीद जगी है। साथ योगी सरकार से मांग करते हुए कहा कि सरकार पीड़ित किसानों की सुरक्षा-मुआवजा-न्याय दिलाने का काम करे। बेगुनाह किसानों को जेल से निकलवाए। पूर्णन्याय मिलने तक संघर्ष जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें- लखीमपुर किसान हत्‍याकांड में गृहराज्‍य मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा को हाई कोर्ट से मिली जमानत

वहीं मीडिया से बात करते हुए राकेश टिकैत ने योगी सरकार की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाएं हैं। उन्‍होंने कहा कि यूपी सरकार ने इस मामले पर जो तथ्य थे, उसे सामने नहीं रखा था इसलिए आशीष मिश्रा को जमानत मिली थी, आज सुप्रीम कोर्ट ने उनकी जमानत रद्द की है। उम्मीद है कि आने वाले समय में किसानों को न्याय मिलेगा।

यह भी पढ़ें- लखीमपुर कांड में SIT ने दायर की पांच हजार पन्‍नों की चार्जशीट, गृह राज्य मंत्री के बेटे को बनाया मुख्य आरोपित
दोषी को मिलेगी सजा तब मिलेगा किसानों न्‍याय: ओपी राजभर

दूसरी ओर इस मामले में एसबीएसपी के अध्‍यक्ष ओपी राजभर ने भी सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्‍वागत करते हुए कहा है कि आठ लोगों की हत्या के मामले में जमानत मिलना अन्याय है। किसानों को तभी न्याय मिलेगा जब दोषी को सजा मिलेगी।

अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें- सुप्रीम कोर्ट ने रद्द की आशीष मिश्रा की जमानत, एक हफ्ते के अंदर करना होगा सरेंडर