UP: स्कूली बच्चों को ले जा रहे ई-रिक्शा को पिकअप ने मारी टक्कर, चार मासूमों समेत छह घायल

दर्दनाक‍ सड़क हादसा
प्रतीकात्‍मक फोटो।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ/लखीमपुर। यूपी के लखीमपुर खीरी में बुधवार को एक सड़क हादसा हो गया है।
मोहम्मदी में गोला-हाईवे पर ई-रिक्शा को तेज रफ्तार पिकअप ने टक्कर मार दी। ई-रिक्शा में स्कूली बच्चे सवार थे। हादसे में चार बच्चों समेत छह लोग घायल हो गए। हादसे के बाद मची चीख-पुकार सुन राहगीरों ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।

जानकारी के मुताबिक, दिलावलपुर निवासी सुफियान बुधवार सुबह ई-रिक्शा से निजी स्कूल के बच्चों को लेकर जा रहा था। मोहम्मदी गोला हाईवे पर सामने से आ रही पिकअप ने ई-रिक्शे को टक्‍कर मार दी। टक्कर होते ही घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई और लोगों की भीड़ जुट गई।

सूचना मिलते ही बच्चों के परिजन मौके पर पहुंच गए। परिजनों ने घायल बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे में कक्षा एलजी की पांच वर्षीय मधिया, यूकेजी की दानिया, नौ वर्षीय अफसा और नौ साल का अफसर घायल हुआ है।

यह भी पढ़ें- दर्दनाक: मासूम का शव ले जा रहे परिवार की कार पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर खड़े डंपर से टकराई मां-बेटे समेत पांच की मौत

ई रिक्शा चालक दिलावरपुर निवासी 20 वर्षीय सुफियान और पिकअप चालक भूपेंद्र सिंह भी घायल हुआ है। जिनको उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटना की जांच में जुट गई।

यह भी पढ़ें- दर्दनाक: हाईवे पर खड़ी ट्रक में घुसी टाटा सूमाे, चार महिलाओं समेत 12 की मौत