CM चंद्रशेखर राव ने की उद्धव ठाकरे से मुलाकात, जानें क्या है इसके मायने

आरयू वेब टीम। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने रविवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और उनके कैबिनेट मंत्रियों और नेताओं से मुलाकात की। मुलाकात मुंबई में सीएम के आधिकारिक आवास वर्षा बंगले में हुई। इस दौरान अभिनेता प्रकाश राज भी मौजूद थे। दरअसल इस मुलाकात के कई मायने हैं। विपक्षी दल भाजपा को घेरने की तैयारी में जुट गए हैं।

वहीं गैर भाजपा नेताओं से तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के संस्थापक केसीआर (केसीआर) की मुलाकात ने देश में एक बार फिर से तीसरे मोर्चे की सुगबुगाहट तेज कर दी है। सूत्रों के मुताबिक महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ शिवसेना के अध्यक्ष ठाकरे ने पिछले हफ्ते राव को फोन किया था और उन्हें मुंबई आमंत्रित किया था। कहा ये भी जा रहा है कि केसीआर ने अपनी मुहिम को इसलिए तेज कर दिया है, क्योंकि वह आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव में खुद को तीसरे मोर्चे की तरफ से पीएम उम्मीदवार के रूप में देखते हैं।

यह भी पढ़ें- उद्धव सरकार के मंत्री का आरोप, महाराष्ट्र में देवेन्द्र फडणवीस के संरक्षण में चल रहा ड्रग्स का खेल

बता दें कि केसीआर देश में एक ऐसे मोर्चे की तैयारी कर रहे हैं, जिसमें ना तो भाजपा शामिल होगी ना ही कांग्रेस पार्टी। इससे पहले केसीआर ने माकपा और भाकपा के नेताओं से भी मुलाकात की थी। केसीआर जिस तरह से बीते कुछ समय से बीजेपी पर हमलावर हैं और राष्ट्रीय मुद्दों पर मुखर होकर बात कर रहे हैं, उसे देखकर साफ जाहिर है कि टीआरएस प्रमुख अब राष्ट्रीय राजनीति में अपना प्रभाव बढ़ाना चाहते हैं। हाल ही में उन्होंने कहा था कि देश में बदलाव की जरूरत है। उन्होंने कुछ दिन पहले भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा था कि बीजेपी को देश से बेदखल किया जाना चाहिए। अगर ऐसा नहीं हुआ तो देश बर्बाद हो जाएगा।

साथ ही बीजेपी को खदेड़ने के लिए अन्य राजनीतिक दलों से भी एकजुट होने की अपील कर कहा था, ‘नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार को उसकी कथित जनविरोधी नीतियों के चलते देश से बेदखल कर देना चाहिए।’ राव ने यह भी कहा था कि वह बीजेपी विरोधी राजनीतिक दलों को एकजुट करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। वहीं, पूर्व प्रधानमंत्री और जनता दल (सेक्युलर) के अध्यक्ष एचडी देवेगौड़ा ने हाल ही में राव को फोन किया था और उनके बीजेपी विरोध के आह्वान को समर्थन दिया था।

यह भी पढ़ें- उप राष्ट्रपति को लेटर लिख संजय राउत ने भाजपा पर लगाया आरोप, कहा “ठाकरे सरकार नहीं गिराई तो जांच एजेंसियां कर रही परेशान”