महाराष्ट्र संकट के बीच बढ़ी उद्धव सरकार की मुश्किलें, राज्यपाल ने मांगी प्रस्तावों पर सफाई

उद्धव सरकार

आरयू वेब टीम। महाराष्ट्र में राजनीतिक संकट के बीच राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने उद्धव ठाकरे सरकार से उन प्रस्तावों पर सफाई मांगी है, जिसमें महज तीन दिन के भीतर हजारों करोड़ रुपयों के काम के प्रस्ताव सरकार ने पास कर दिये हैं। खास कर उनकी तीन दिनों में, जब सरकार कथित तौर पर अल्पमत में आ चुकी थी। जानकारी के मुताबिक, राज्यपाल ने राज्य सरकार से 22 जून, 23 जून और 24 जून को मंजूर किये गए प्रस्तावों की जानकारी मांगी है।

विधान परिषद में विपक्ष के नेता ने लिखी थी चिट्ठी

जानकारी के मुताबिक, विधान परिषद् के विरोधी पक्ष नेता प्रवीण दरेकर ने राज्यपाल को चिट्ठी लिखी थी कि सरकार अल्पमत में हैं, ऐसे में करोड़ों के इन प्रस्तावों को कैसे मंजूरी दी जा रही है, इसकी जांच होनी चाहिए। ऐसे में राज्यपाल ने सरकार से इस बारे में जवाब मांगा है।

जानकारी के मुताबिक, राज्य सरकार ने 22, 23 और 24 जून के दरम्यान 160 प्रस्ताव जारी किए हैं। इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि शिंदे गुट की तरफ से यह कहा गया है कि वो कम से कम दो दिनों तक समर्थन वापसी को लेकर राज्यपाल से कोई संपर्क नहीं करने वाले हैं।

यह भी पढ़ें- मुझे सत्ता का मोह नहीं, सीएम आवास छोड़ा है लड़ाई नहीं: उद्धव ठाकरे

वहीं कहा जा रहा है कि महाराष्ट्र में जारी पॉलिटिकल ड्रामा थोड़ा लम्बा खिंच सकता है, फिलहाल अभी दो संभावनाएं हैं, जिसमें भाजपा राज्यपाल से मिलकर सदन बुलाने की मांग कर सकती है। इसके बाद वो अविश्वास प्रस्ताव जारी कर महाविकास आघाड़ी सरकार को सदन के पटल पर बहुमत साबित करने के लिए विवश कर सकती है।

यह भी पढ़ें- नितिन देशमुख का गंभीर आरोप, मेरा किया गया किडनैप, मैं उद्धव ठाकरे के साथ