तेलंगाना के नए CM बने रेवंत रेड्डी, उप मुख्‍यमंत्री मल्‍लू भट्टी समेत 11 मंत्रियों ने भी ली शपथ

रेवंत रेड्डी
सीएम पद की शपथ ग्रहण करते रेवंत रेड्डी।

आरयू वेब टीम। तेलंगाना के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अनुमुला रेवंत रेड्डी ने गुरुवार हैदराबाद के लाल बहादुर स्टेडियम में  नए मुख्यमंत्री के रूप में जबकि वरिष्ठ नेता मल्लू भट्टी विक्रमार्क ने डिप्‍टी सीएम के पद की शपथ ली। राज्यपाल तमिलिसाई सौंदर्यराजन ने शपथ ग्रहण कराई। अपने समर्थकों के बीच ‘टाइगर रेवंत’ के नाम से मशहूर नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री रेड्डी के साथ उपमुख्यमंत्री समेत 11 मंत्रियों ने भी शपथ ली।

साथ ही तेलंगाना सरकार के नए मंत्रिमंडल में 11 नवनिर्वाचित विधायकों को जगह मिली है। गुरुवार को रेवंत रेड्डी के साथ उत्तम कुमार रेड्डी, श्रीधर बाबू, पोन्नम प्रभाकर, कोमाटिरेड्डी वेंकट रेड्डी, दामोदर राजनरसिम्हा, पोंगुलेटी श्रीनिवास रेड्डी, दाना अनसूया, तुम्मला नागेश्‍वर राव, कोंडा सुरेखा और जुपल्ली कृष्णा राव को भी मंत्री पद की शपथ दिलाई गई। इसके अलावा वरिष्ठ नेता मल्लू भट्टी विक्रमार्क ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली। वह मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदारों में से एक थे।

रेड्डी के शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस संसदीय दल (सीपीपी) की अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, केसी वेणुगोपाल, प्रियंका गांधी और तेलंगाना के कांग्रेस प्रभारी माणिकराव ठाकरे समेत अन्‍य दिग्‍गज नेता उपस्थित रहे। इसके अलावा कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- तेलंगाना के मुख्यमंत्री होंगे रेवंत रेड्डी, कांग्रेस अध्यक्ष ने लगाई मुहर

गौरतलब है कि कांग्रेस ने तेलंगाना चुनाव में ऐतिहासिक जीत हासिल की है। 2014 में तेलंगाना राज्य गठन के बाद दस साल से सत्ता पर काबिज भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) को इस चुनाव में करारी हार मिली है।कांग्रेस ने तेलंगाना में मिली जीत का श्रेय प्रदेश अध्यक्ष रेड्डी को दिया है और मंगलवार को उन्हें तेलंगाना का मुख्यमंत्री बनाए जाने की आधिकारिक घोषणा की गई थी।कर्नाटक के बाद तेलंगाना दक्षिण भारत का दूसरा राज्य है, जहां कांग्रेस सत्ता में हैं।

यह भी पढ़ें- राजस्थान, मध्य प्रदेश व छत्‍तीसगढ़ में खिला कमल, तेलंगाना में कांग्रेस को मिली जीत