यूपी बोर्ड की 10वीं,12वीं परीक्षा की तारीखें घोषित, शेड्यूल जारी

यूपी बोर्ड

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा कर दी है। परीक्षाएं 22 फरवरी से शुरू होंगी और नौ मार्च तक चलेंगी। 10वीं का पहला पेपर हिंदी का होगा और 12वीं का सैन्य विज्ञान का पेपर होगा। इस बार एग्जाम में 55 लाख से ज्यादा छात्र बैठेंगे।

बोर्ड परीक्षा में बैठने वाले विद्यार्थी यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट http://upmsp.edu.in पर विषयवार परीक्षा तिथियों को देख सकते हैं। थ्योरी एग्जाम की तारीखों के साथ, बोर्ड ने प्रक्टिकल परीक्षा की तारीखें भी जारी कर दी हैं। बोर्ड प्रैक्टिकल परीक्षा दो फेज में आयोजित करेगा। यानी 25 जनवरी से एक फरवरी तक और फिर दो से नौ फरवरी तक।

यह भी पढ़ें- UP बोर्ड ने घोषित की तारीख, जानें किस दिन आएगा हाईस्कूल-इंटरमीडिएट स्क्रूटनी का रिजल्ट

इस बार 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 29 लाख 47 हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे। वहीं 12वीं की परीक्षा में 25 लाख 60 हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे। जबकि हर बार की तरह इस बार भी यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं की परीक्षा दो पालियों में होगी। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 8.30 बजे से 11.45 तक होगी। द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर दो बजे से 5.15 बजे तक होगी।

यहां देखे लिस्ट- 

यह भी पढ़ें- जनवरी में शुरू होंगे UP बोर्ड के प्रैक्टिकल एग्जाम, DIOS को दिए निर्देश