जनवरी में शुरू होंगे UP बोर्ड के प्रैक्टिकल एग्जाम, DIOS को दिए निर्देश

परीक्षा

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए माध्यमिक शिक्षा परिषद ने बोर्ड परीक्षाओं को लेकर अभी से अपनी रणनीति बनाने शुरू कर दी है। बोर्ड मार्च तक सभी परीक्षा पूरी करने के तैयारी में है। ऐसे में यूपी बोर्ड की प्रयोगात्मक परीक्षाएं इस बार जनवरी में शुरू हो जायेंगी। विभाग की ओर से इस संबंध में दिशा निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं कि चरणबद्ध तरीके से ये परीक्षाएं शुरू होंगी।

अधिकारियों की मुताबिक यूपी बोर्ड की वार्षिक परीक्षा शुरू होने से पहले ही प्रयोगात्मक परीक्षाएं पूरी करवा ली जायें इसका विशेष ध्यान देने के लिए सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देश दिए गये हैं। अधिकारियों ने बताया कि पिछली बार की तरह प्रयोगात्मक परीक्षाएं वार्षिक परीक्षा के बाद न होने पायें। प्रयोगात्मक परीक्षायें सीसी टीवी कैमरे की निगरानी में होंगी। जनवरी के पहले सप्ताह में शुरू होने वाली परीक्षाएं 31 जनवरी तक हर हाल में समाप्त कराने का लक्ष्य तय किया गया है।

परीक्षा के तीन चरण होंगे इसमें मंडल के अनुसार केंद्रों का निर्धारण करते हुए परीक्षकों की जिम्मेदारी तय की जायेगी। गौरतलब है कि 2023 में परीक्षा प्रयोगात्मक परीक्षायें 21 जनवरी से शुरू हो सकी थी जिसके चलते वार्षिक परीक्षा के बाद तक प्रयोगात्मक परीक्षायें चली थी।

यह भी पढ़ें- अब साल में दो बार होंगी बोर्ड परीक्षाएं, 11वीं-12 में चुन सकेंगे मनपसंद विषय

प्रयोगात्मक परीक्षा में निगरानी के लिए जिले स्तर पर डीआईओएस कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाये जायेंगे। डीआईओएस की निगरानी में पूरी परीक्षा होगी। इसके साथ ही जिन कॉलेजों में परीक्षाएं होंगी वहां की लैब भी दुरुस्त करने के निर्देश दिये गये हैं। ताकि फिजिक्स, केमेस्ट्री के छात्रों को परेशानी न होने पाये।

इस बार प्रयोगात्मक परीक्षाएं भी समय से पूरी हों इसको लेकर भी तैयारियां करने के निर्देश दिए गये हैं। ताकि एक माह में ही परीक्षाएं पूरी कराई जा सकें। “माध्यमिक शिक्षा परिषद सचिव दिब्यकांत शुक्ला”

यह भी पढ़ें- जल्द जारी होंगे UP बोर्ड एग्जाम्स के एडमिट कार्ड, 16 फरवरी से परीक्षा