UP Board: हाईस्‍कूल में फतेहपुर की तेजस्‍वी व इंटर में प्रियांशी ने किया टॉप

UP Board

आरयू ब्‍यूरो, 

इलाहाबाद। यूपी बोर्ड की हाईस्‍कूल व इंटर की परीक्षा के बाद परिणाम जानने के लिए बेचैन छात्रों ने आज रिजल्‍ट आने के बाद चैन की सांस ली। विश्‍व के सबसे बड़े एजूकेशन बोर्ड में गिने जाने वाले उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल परीक्षा में तेजस्वी देवी और इंटर की प्रियांशी तिवारी ने टॉप किया। वहीं इस बार हाईस्कूल का रिजल्ट 81.18 व इंटर का 82.62 फीसद रहा।

खास बात यह है कि इस बार एक ही जिले से हाईस्‍कूल व इंटर के टॉपर निकले है। हाईस्‍कूल में फतेहपुर के जय मां एसजीएमआईसी राधा नगर कालेज की छात्रा तेजस्वी देवी ने 95.83% और इंटर में फतेहपुर के सरस्वती विद्या मंदिर की प्रियांशी तिवारी ने 96.20% अंक हासिल कर टॉप किया है।

यह भी पढ़े- CBSE: 12वीं में टॉपर बनी रक्षा गोपाल, टॉप थ्री में चंडीगढ़ के तीन स्टूडेंट्स

आंकड़ों के अनुसार इस वर्ष इंटरमीडिएट व हाईस्कूल में कुल 60 लाख 61 हजार 34 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए, जिनमें से पांच लाख 54 हजार 503 छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी और कुल 54 लाख 66 हजार 531 छात्रों ने परीक्षा दी। पिछली बार का आंकड़ा देखा जाए तो इस बार यूपी बोर्ड के इंटरमीडिएट का 5 प्रतिशत और हाईस्कूल का 6 प्रतिशत रिजल्‍ट कम रहा, लेकिन हर बार की तरह लड़कियों ने जीत हासिल कर इतिहास कायम रखा है।

हाईस्कूल में 76.75 छात्र पास हुए हैं, जबकि 86.50 फीसदी छात्राएं उत्तीर्ण हुई हैं। वहीं इंटरमीडिएट में छात्रों का पासिंग प्रतिशत 77.16 रहा, जबकि छात्राओं को 88.80 रहा। फतेहपुर के बाद हाईस्कूल में हरदोई के लखनऊ पब्लिक स्‍कूल एचएसएस माधौगंज के क्षितिज सिंह व नवनीत कुमार दिवाकर ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है। वहीं इंटरमीडिएट में दूसरे स्थान पर तीन छात्राओं ने बाजी मारी है।

इसके अलावा प्रगति सिंह पायनियर मांटेसरी इंटर कालेज लखपेड़ाबाग बाराबंकी व अमीना खातून प्रतिभा एसएन इंटर कालेज नरैनी बाराबंकी चारों दूसरे स्थान पर है।

इस बार हाईस्कूल में 81.18 और इंटर में 82.62 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए है। पिछली बार हाईस्कूल में टोटल 87.66 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे, जिनमें लड़कियों ने 91.11 प्रतिशत के साथ बाजी मारी थी। जबकि 84.22 प्रतिशत लड़के पास हुए थे।