यूपी में नहीं पढ़ाया जाएगा मुगलों का इतिहास, बदल गया सिलेबस

मुगलों का इतिहास
प्रतीकात्‍मक फोटो।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी बोर्ड और सीबीएसई बोर्ड  के सिलेबस में बड़ा बदलाव किया गया है। उत्तर प्रदेश के स्कूलों में अब से मुगलों का इतिहास नहीं पढ़ाया जाएगा। राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद  (NCERT) ने शैक्षिक सत्र 2023-24 से इंटरमीडिएट में चलने वाली इतिहास की किताब ‘भारतीय इतिहास के कुछ विषय- II’ से शासक और इतिवृत्त-मुगल दरबार को हटा दिया है।

इसके अलावा 11वीं की इतिहास की किताब से इस्लाम का उदय, औद्योगिक क्रांति, संस्कृतियों में टकराव और समय की शुरुआत पाठ हटाए गए। वहीं, नागरिक शास्त्र की किताब से शीत युद्ध और अमेरिकी वर्चस्व का पाठ हटाया गया।

इस पर यूपी बोर्ड के सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने कहा है कि एनसीईआरटी की ओर से अगले सत्र के लिए विषयवार पुनर्संयोजित पाठ्यवस्तु की लिंक बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है। नए पाठ्यक्रम के अनुसार किताबें बाजार में भी उपलब्ध हैं।

यह भी पढ़ें- राष्‍ट्रपति भवन का मुगल गार्डन अब कहलाएगा अमृत उद्यान, 31 जनवरी से देख सकेंगे लोग

बता दें कि एनसीईआरटी ने शैक्षिक सत्र 2023-24 से 12वीं कक्षा की किताब भारतीय इतिहास के कुछ विषय में से मुगल दरबार और शासक से जुड़े पाठ को हटा दिया है। इनमें अब तक अकबरनामा, बादशाहनामा, पांडुलिपियों की रचना, मुगल शासक और उनका साम्राज्य, आदर्श राज्य, पदवियां, शाही नौकरशाही, शाही परिवार, सूचना तथा साम्राज्य, मुगल अभिजात वर्ग और औपचारिक धर्म के बारे में पढ़ाया जाता था।

यह भी पढ़ें- अमित शाह ने इतिहासकारों से कहा, अतीत के गौरव को सामने लाने की है जरूरत