UP बोर्ड ने घोषित की तारीख, जानें किस दिन आएगा हाईस्कूल-इंटरमीडिएट स्क्रूटनी का रिजल्ट

यूपी बोर्ड एग्जाम
फाइल फोटो।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 का स्क्रूटनी का परिणाम तैयार है।  उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की तरफ से स्क्रूटनी का परिणाम आगामी छह जुलाई को घोषित कर दिया जाएगा। इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा परिषद सचिव की ओर से सोमवार को बोर्ड के सभी क्षेत्रीय सेंटर बरेली, मेरठ, प्रयागराज, गोरखपुर, वारणसी को दिशा निर्देश जारी कर दिए गये हैं।

यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 का रिजल्ट जारी होने के बाद कुल 24557 छात्रों ने कॉपियों की स्क्रूटनी के लिए आवेदन किया था, जिसमें से 3903 छात्र हाईस्कूल और 20654 छात्र इंटरमीडिएट के हैं। बोर्ड परीक्षा की कॉपियों की दोबारा जांच या पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन करने वाले छात्रों को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है।

यह भी पढ़ें- यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट जारी, हाईस्कूल में 89.78 तो इंटरमीडिएट में 75.52 प्रतिशत स्‍टूडेंट्स पास

यूपी बोर्ड परिणाम 2023 की घोषणा के बाद, जो छात्र अपने अंकों से संतुष्ट नहीं थे, उन्होंने स्क्रूटनी प्रक्रिया के लिए आवेदन किया था। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 26 अप्रैल 2023 से 19 मई 2023 तक स्क्रूटनी प्रक्रिया आयोजित की।

कैसे चेक कर पाएंगे स्क्रूटनी रिजल्ट

स्क्रूटनी का रिजल्ट देखने के लिए यूपी बोर्ड के अधिकारी वेबसाइट पर जाएं।
इसके बाद इंटरमीडिएट स्क्रूटनी रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद अपना रोल नंबर दर्ज करें।
इसके बाद सबमिट पर क्लिक करें। (यूपी 10th 12th)
इसके बाद आपको अपना स्क्रूटनी का रिजल्ट देखने को मिल जाएगा।

यह भी पढ़ें- यूपी बोर्ड ने बदली कंपार्टमेंट परीक्षा की तारीख, अब इस दिन होगा एग्जाम