कल जारी होंगे UP बोर्ड हाईस्कूल, इंटरमीडिएट एग्जाम के नतीजे, सचिव की घोषणा

आरयू ब्यूरो,लखनऊ। यूपी बोर्ड परीक्षा दे चुके छात्रों के लिए बड़ी खबर. यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के नतीजे कल यानी 25 अप्रैल को जारी किए जाएंगे। यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम 25 अप्रैल को दोपहर 1.30 बजे जारी किया जाएगा। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव ने इसकी घोषणा की है।

इस संबंध में सोमवार को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव ने ट्विट कर इसकी जानकारी देते बताया कि सचिव ने ट्विट किया, यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम 2023 दिनांक 25/04/2023 दिन मंगलवार अपराह्न 1:30 बजे बोर्ड मुख्यालय प्रयागराज से घोषित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- यूपी बोर्ड एग्जाम के पहले दिन हाई स्कूल व इंटर के चार लाख से अधिक छात्रों ने छोड़ी परीक्षा, दस नकलची समेत नौ मुन्नाभाई गए पकड़े

जिन छात्रों ने यूपी बोर्ड से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा दी है, वे अपने रिजल्ट का जांच यूपीएमएसपी की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in और  upmspresults.up.nic.in से चेक कर सकते हैं। वेबसाइट पर जाकर छात्रों को एडमिट कार्ड में दिए गए रोल नंबर का प्रयोग करना होगा। रोल नंबर दर्ज करते ही रिजल्ट स्क्रीन पर नजर आ जाएगा। यूपी बोर्ड परीक्षा में इस साल 58 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया है।

ऐसे करें चेक-

1.सबसे पहले यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in पर जाएं।

2- होमपेज पर UP Board 10th, 12th Result 2023 लिंक पर क्लिक करें।

3- अब छात्र एडमिट कार्ड पर दिए गए रोल नंबर को दर्ज करें।
4- इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।

5- आपका यूपी बोर्ड रिजल्ट 2023 स्क्रीन पर दिखाई देगा।
6- अब रिजल्ट को डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट निकाल लें।

यह भी पढ़ें- #UPPCS2022 का रिजल्ट जारी, आगरा की दिव्या बनीं टॉपर, दूसरे स्थान पर लखनऊ की प्रतीक्षा का कब्जा