यूपी बोर्ड टॉपर्स को योगी सरकार का तोहफा, एक-एक लाख रूपये, लैपटॉप व घरों तक बनाई जाएगी पक्‍की सड़कें

यूपी बोर्ड टॉपर्स
मीडिया को जानकारी देते दिनेश शर्मा।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। यूपी बोर्ड की परीक्षा में टॉप करने वालों को योगी सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। सूबे के उप मुख्‍यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा ने शनिवार को लखनऊ के लोकभवन में दसवीं और बारहवीं के परिणाम घोषित किए। साथ ही डिप्टी सीएम ने बताया कि यूपी सरकार ने टॉपर्स को एक-एक लाख रुपये और लैपटॉप देने का ऐलान किया है। टॉपर्स को सड़क की भी सौगात दी जाएगी।

मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि सरकार दसवीं और बारहवीं कक्षा के टॉपर्स विद्यार्थियों को एक लाख रुपये की सहायता राशि देगी, जबकि 20 टॉपर्स के घर तक सरकार पक्की सड़क बनाएगी। उपमुख्‍यमंत्री ने परीक्षा में उत्तीर्ण सभी छात्र-छात्राओं को बधाई दी साथ ही कहा कि जो किसी कारणवश सफलता से चूक गए है वो निराश न हों, निरंतर आगे बढ़ते रहें, आपकी मेहनत जरुर रंग लाएगी। मैं आप सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं।

यह भी पढ़ें- “पढ़ाई नहीं तो फीस व परीक्षा नहीं” की मांग को लेकर समाजवादी छात्रसभा ने किया प्रदर्शन

इस दौरान उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में टॉप करने वाले मेधावियों के घर तक पक्की सड़क का निर्माण लोक निर्माण विभाग कराएगा। उन्होंने कहा कि यूपी बोर्ड से 10वीं और 12वीं में टॉप करने वाले 20-20 छात्र-छात्राओं के घर तक सरकार शानदार पक्की सड़क बनाएगी। केशव मौर्या ने कहा है कि यूपी बोर्ड के अलावा सीबीएसई, आईसीएसई और अन्य बोर्ड के टॉपर्स के घर तक भी पक्की सड़क का निर्माण कराया जाएगा।

बता दें कि यूपी बोर्ड से 10वीं की परीक्षा में बागपत के श्रीराम एसएम इंटर कॉलेज की रिया जैन ने 96.67 फीसदी अंक के साथ टॉप किया, वहीं 12वीं में भी इसी स्कूल के अनुराग मलिक ने 97 फीसदी अंक के साथ प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया। 10वीं की परीक्षा में श्री साईं इंटर कॉलेज बाराबंकी के अभिमन्यु वर्मा 95.83 और बाराबंकी के ही सद्भावना इंटर कॉलेज के योगेश प्रताप सिंह 95.33 फीसदी अंक के साथ दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। 12वीं में एसपी इंटर कॉलेज प्रयागराज के प्रांजल सिंह 96 फीसदी अंक के साथ दूसरे और गोपाल इंटर कॉलेज औरैया के उत्कर्ष शुक्ला 94.80 फीसदी अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

यह भी पढ़ें- UP बोर्ड 10वीं 12वीं के परीक्षा परिणाम जारी, यहां देखें रिजल्‍ट