कल घोषित होगा UP बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का रिजल्‍ट, यहां क्लिक कर सीधे देख सकेंगे परिणाम

यूपी बोर्ड
फाइल फोटो।

आरयू ब्यूरो,लखनऊ। यूपी बोर्ड के छात्रों के लिए बड़ी खबर है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद का हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम शनिवार को घोषित किया जाएगा। यह जानकारी बोर्ड के सचिव ने दी है। बोर्ड की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम दोपहर दो बजे घोषित किया जाएगा। इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम अपरान्‍ह चार बजे जारी होगा। शनिवार को यूपी बोर्ड प्रयागराज के हेडक्वार्टर से दोनों परीक्षा परिणाम घोषित किए जाएंगे।

इन वेबसाइट पर देख सकते हैं परीक्षा परिणाम

यूपी बोर्ड के सचिव ने बताया कि 10वीं और 12वीं के छात्र-छात्राएं आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा परिणाम देख सकते हैं। दोनों परीक्षा परिणाम माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट http://www.upmsp.edu.in और एनआईसी की वेबसाइट यूपी  http://www.result.nic.in पर देख सकेंगे।

10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल छात्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर रोल नंबर की मदद से अपने स्कोर चेक कर पाएंगे। दोनों कक्षाओं के लिए करीब 51 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, लेकिन परीक्षा के दौरान 47 लाख छात्र ही उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें- CM योगी ने दिया निर्देश, जल्द ही आएंगे UP बोर्ड के 10वीं-12वीं के नतीजे, ऐसे देख सकेंगे रिजल्‍ट

बता दें इस वर्ष हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 5192689 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इनमें 4775749 परीक्षा में शामिल हुए और 416940 अनुपस्थित रहे। हाईस्कूल में कुल 2781654 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 2525007 उपस्थित एवं 256647 अनुपस्थित रहे। इसी प्रकार इंटरमीडिएट में कुल 2411035 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 2250742 उपस्थित एवं 160293 अनुपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें- UPTET का परिणाम हुआ जारी, प्राथमिक में 38 व उच्च प्राथमिक में 28 प्रतिशत परीक्षार्थी हुए उत्तीर्ण