‘अग्निपथ’ स्कीम के विरोध में तीसरे दिन भी कई प्रदेश में प्रदर्शन-बवाल जारी, यूपी-बिहार में युवाओं ने लगाई ट्रेनों में आग

अग्निपथ स्कीम
प्रदर्शनकारियों ने ट्रेन में लगाई आग।

आरयू ब्यूरो, बिहार/लखनऊ। सेना में भर्ती के लिए मोदी सरकार की लाई गई अग्निपथ स्कीम को लेकर बिहार व यूपी समेत देश के कई राज्‍यों में लगातार तीसरे दिन विरोध प्रदर्शन जारी है। बिहार के समस्तीपुर में आज सुबह जम्मूतवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन में प्रदर्शनकारियों ने आग लगा दी। ट्रेन की दो बोगियां जलकर खा हो गई। यह हाजीपुर-बरौनी रेलखंड के मोहिउद्दीननगर स्टेशन की घटना है, जबकि दूसरी तरफ दरभंगा से नई दिल्ली जा रही बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन में भी आग लगा दी। ट्रेन की चार बोगी जलकर खाक हो गई, जबकि प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों ने समस्तीपुर मुजफ्फरपुर रेल खंड के भोला टॉकीज रेलवे गुमती के पास के उपद्रवियों ने ट्रेन में जमकर तोड़फोड़ की।

वही पूर्वी उत्तर प्रदेश के बलिया में भीड़ ने ट्रेन के कोच में आग लगा दी। बलिया स्टेशन पर अन्य ट्रेनों में भी भीड़ ने तोड़फोड़ की। भीड़ ने दुकानों और रेलवे की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया। वहीं पुलिस स्थिति नियंत्रण में होने का दावा कर रही है। बलिया के पुलिस अधीक्षक राजकरण नैय्यर ने ट्रेन में आग लगाने की घटना पर कहा कि रेलवे स्टेशन और स्टेडियम में कुछ छात्रों के इकट्ठा होने की सूचना पर तत्काल अधिकारियों ने वहां पहुंचकर उनसे बात की और उन्हें हटाया। जाने के दौरान छात्रों ने स्टेशन के पास खड़ी एक खाली ट्रेन में आग लगाने की कोशिश की। इसके बाद सबको वहां से हटा दिया गया है। साथ ही उन इलाकों में अब पुलिस पेट्रोलिंग कर रही है।

यह भी पढ़ें- अग्निपथ स्कीम के खिलाफ UP समेत देश के कई राज्यों में बवाल, बिहार में उग्र प्रदर्शन-पथराव व ट्रेन में लगाई आग

बलिया में तोड़फोड़ के दौरान एक प्रदर्शनकारी घायल हो गया। शहर के भृगु आश्रम इलाके में युवकों ने जमकर पथराव किया है। वहीं, पश्चिम यूपी के फिरोजाबाद में अग्निपथ योजना के विरोध में शुक्रवार सुबह-सुबह बसों में तोड़फोड़ की गई।

बनारस में भी विरोध-तोड़फोड़

सेना में भर्ती की अग्निपथ योजना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस में भी आज युवाओं ने विरोध प्रदर्शन किया। बनारस के चौबेपुर इलाके से पैदल मार्च किया। वंदे मातरम का नारा लगाते हुए निकले, तो कुछ जगहों पर तोड़फोड़ की घटना भी हुई। पुलिस युवाओं को हटाने की कोशिश में लगी थी। वहीं कैंट स्‍टेशन पर भी युवाओं ने प्रदर्शन करने के साथ तोड़फोड़ की।

यह भी पढ़ें- सेना भर्ती में अग्निपथ योजना के खिलाफ भारी विरोध, डिफेंस एक्सपर्ट ने उठाए सवाल