‘अग्निपथ’ योजना के खिलाफ अखिलेश-मायावती व जयंत चौधरी ने साधा भाजपा सरकार पर निशाना

अग्निपथ

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। देशभर में सैन्य बलों में भर्ती की नई योजना ‘अग्निपथ’ को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहा है। वहीं इस योजना को लेकर राजनीतिक बयानबाजी भी तेज हो गई है। गुरुवार को इस पर सपा, बसपा और राष्ट्रीय लोकदल ने प्रतिक्रिया देते हुए मोदी सरकार पर निशाना साधा है।

अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा, “देश की सुरक्षा कोई अल्पकालिक और अनौपचारिक विषय नहीं है। ये अति गंभीर और दीर्घकालिक नीति की अपेक्षा करती है। सैन्य भर्ती को लेकर जो खानापूर्ति करने वाला लापरवाह रवैया अपनाया जा रहा है, वो देश और देश के युवाओं के भविष्य की रक्षा के लिए घातक साबित होगा,’अग्निपथ’ से पथ पर अग्नि न हो।”

इसके अलावा बसपा प्रमुख मायावती ने भी ट्वीट कर गुरुवार को सरकार की इस योजना पर निशाना साधा उन्होंने लिखा, “सेना में काफी लम्बे समय तक भर्ती लम्बित रखने के बाद अब केन्द्र ने सेना में चार वर्ष अल्पावधि वाली ‘अग्निवीर’ नई भर्ती योजना घोषित की है। उसको लुभावना और लाभकारी बताने के बावजूद देश का युवा वर्ग असंतुष्ट और आक्रोशित है। वे सेना भर्ती व्यवस्था को बदलने का खुलकर विरोध कर रहे हैं।”

अपने दूसरे ट्वीट में मायावती ने कहा, “इनका मानना है कि सेना और सरकारी नौकरी में पेंशन लाभ आदि को समाप्त करने के लिए ही सरकार सेना में जवानों की भर्ती की संख्या को कमी के साथ-साथ मात्र चार साल के लिए सीमित कर रही है, जो घोर अनुचित तथा गरीब व ग्रामीण युवाओं और उनके परिवार के भविष्य के साथ खुला खिलवाड़ है।”

महंगाई और बेरोजगारी पर बोलते हुए मायावती ने कहा, “देश में लोग पहले ही बढ़ती गरीबी, महंगाई, बेरोजगारी और सरकार की गलत नीतियों और अहंकारी कार्यशैली आदि से दुखी-त्रस्त हैं। ऐसे में सेना में नई भर्ती को लेकर युवा वर्ग में फैली बेचैनी अब निराशा उत्पन्न कर रही है। सरकार तुरन्त अपने फैसले पर पुनर्विचार करे, बीएसपी की यह मांग।”

यह भी पढ़ें-  सेना भर्ती में अग्निपथ योजना के खिलाफ भारी विरोध, डिफेंस एक्सपर्ट ने उठाए सवाल

वहीं जयंत चौधरी ने इस फैलसे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “2018 में 60,210 अर्ध सैनिक भर्ती निकली। 2021 में 55912 अभ्यर्थियों चयनित हुए। जब लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता, चिकित्सक जांच उत्तीर्ण करने वाले 1,09,552 में से पात्र चुन सकते थे। 4,298 पद खाली क्यों छोड़े? दस लाख रोजगार का जुमला मत सुनाओ, पहले इन लंबित भर्तियों को पूर्ण करो।” इससे पहले भी उन्होंने लिखा था कि अग्निपथ वन रैंक, नो पेंशन स्कीम है।

यह भी पढ़ें- अग्निपथ स्कीम के खिलाफ UP समेत देश के कई राज्यों में बवाल, बिहार में उग्र प्रदर्शन-पथराव व ट्रेन में लगाई आग