कांग्रेस का दावा, महंगाई की मार झेल रहा यूपी, जनता का ध्‍यान भटकाने में लगें सीएम योगी

बृजलाल खाबरी
फाइल फोटो।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। लगातार बढ़ती महंगाई को लेकर सोमवार को कांग्रेस ने पीएम नरेंद्र मोदी व यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ पर हमला बोला है। कांग्रेस ने आज दावा किया है कि यूपी समेत देशभर की जनता बुरी तरह महंगाई की मार झेल रही है, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ फालतू के मुद्दों के जरिए देश की जनता का ध्‍यान भटकाने में लगें है।

मीडिया से बात करते हुए पूर्व सांसद बृजलाल खाबरी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सहित पूरा देश महंगाई की मार बुरी तरह से झेल रहा, वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी, प्रधानमंत्री मोदी समेत उनका मंत्रिमंडल भी जनता का ध्यान भटकाने में लगा है। भाजपा सरकार आम जनमानस को अन्य मुद्दों पर उलझाकर चुनावी बिसात बिछाने में व्यस्त है। एक सप्ताह पहले जो टमाटर 20-25 रूपये प्रति किलो हुआ करता था वह आज 150 रूपये के आसपास है। खीरा जहां दुगने दाम पर पहुंच गया है, वहीं बैंगन, हरी मिर्च और धनिया भी काफी महंगी हो गयी है। लगभग हर सब्‍जी का दाम कम से कम दोगुना हो चुका है।

सब्जियों के साथ-साथ दालें, चीनी, मसालें एवं सरसों के तेल के दामों में भी बेतहाशा उछाल आया है। जीरा, लहसुन, हल्दी, लाल मिर्च सहित लगभग सभी मसालें आम आदमी की पकड़ से बाहर हैं।

यह भी पढ़ें- नोएडा में बोले CM योगी, UP में जैसे माफिया हो गए ठंडे, वैसे पाकिस्तान भी अपने कृत्यों के चलते हो जाएगा ठंडा

पूर्व सांसद ने कहा कि भाजपा सरकार महंगाई के कारणों पर न तो गौर कर रही है और न ही कम करने का कोई ठोस प्रयास कर रही। बाजार में आ रहे बदलाव पर जहां सरकार को नजर रखनी चाहिए, लेकिन वह सिर्फ झूठ बोलने में व्यस्त है।

आरोप लगाते हुए प्रदेश अध्‍यक्ष ने आज यह भी कहा कि भाजपा के मंत्रियों व नेता द्वारा लगातार यह झूठ बोला जाता है कि पिछली सरकार की तुलना में महंगाई नहीं बढ़ी, जबकि साल 2014 तक जहां सरसों का तेल 70 रूपये किलो मिलता था आज वह करीब दो सौ रूपये किलो के आस-पास है, पेट्रोल की कीमत किसी से छिपी नहीं है, घर बनवाने में जो सीमेंट दो सौ रूपये में आती थी वह आज पांच सौ रूपये के करीब मिल रही है, रसोई गैस का दाम जग जाहिर है फिर भी भाजपा सरकार को चुनाव के अलावा कुछ नहीं दिख रहा है, जो बेहद शर्मनाक है।

वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने केंद्रीय गृह मंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि लखनऊ आगमन के दौरान अमित शाह ने यूपी की कानून-व्यवस्था की सराहना की, जबकि कोई ऐसा दिन नहीं है जब आपराधिक घटनाएं न घटती हों, प्रदेश की राजधानी में भी खुलेआम हत्या, बलात्कार जैसी जघन्य घटनाएं आम हो गई हैं। प्रदेश सहित पूरा देश महंगाई और बेरोजगारी का दंश झेल रहा वहीं मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री अन्य विषयों पर बोलकर लोगों को भ्रमित करने में व्यस्त हैं।