NCP में टूट के बाद बोले शरद पवार, कुछ लोगों ने हमारी सरकार गिरा दी, लेकिन हम करेंगे नई शुरुआत

एनसीपी में टूट
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते शरद पवार।

आरयू वेब टीम। महाराष्ट्र की राजनीति में आए भूचाल के बाद एनसीपी प्रमुख शरद पवार का बड़ा बयान सामने आया है। एनसीपी में टूट के बाद उन्होंने कराड में शक्ति प्रदर्शन कर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सभी को लोकतांत्रिक अधिकार के लिए कोशिश करनी चाहिए। हमें नई शुरुआत करनी है। बड़ों का आशीर्वाद लेकर नई शुरुआत करेंगे। चुनी हुई सरकार को गिराया जा रहा है।

इस दौरान शरद पवार ने भाजपा पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि समाज में खाई पैदा की जा रही है। आज देश और महाराष्ट्र में कुछ समूहों द्वारा जाति धर्म के नाम पर समाज के बीच दरार पैदा की जा रही है। एनसीपी प्रमुख शरद पवार और वरिष्ठ कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने सोमवार को कराड पर महाराष्ट्र के पूर्व सीएम यशवंतराव चव्हाण को पुष्पांजलि अर्पित की।

एनसीपी प्रमुख ने पांच जुलाई को पार्टी की बैठक बुलाई। साथ ही कराड में कहा कि हम उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में महाराष्ट्र की सेवा कर रहे हैं, लेकिन कुछ लोगों ने हमारी सरकार गिरा दी। देश के कुछ अन्य हिस्सों में भी ऐसा ही हुआ है। एनसीपी प्रमुख ने आगे कहा कि महाराष्ट्र में फूट डालने की कोशिश की जा रही है। महाराष्ट्र को अपनी एकता दिखानी होगी। हम बड़ों के आशीर्वाद से नई शुरुआत करेंगे।

यह भी पढ़ें- पार्टी से बगावत कर शिंदे सरकार में डिप्टी सीएम बने अजित पवार ने कहा, NCP का नाम-निशान हमारा है और रहेगा

इसके अलावा मातोश्री में उद्धव ठाकरे भी अपनी पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं। शरद पवार को देश के कई बड़े विपक्षी नेताओं ने फोन कर समर्थन दिया, जिनमें सोनिया गांधी और ममता बनर्जी शामिल हैं। डिंपल यादव ने सुप्रिया सुले से बात की। जयंत पाटिल शरद पवार के साथ हैं।

यह भी पढ़ें- शरद पवार बने रहेंगे NCP प्रमुख, कमेटी ने इस्तीफा नामंजूर कर कहा, पार्टी को अभी उनकी जरूरत