NCP अध्यक्ष शरद पवार की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में कराया गया भर्ती

शरद पवार की तबियत
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के मुखिया शरद पवार की तबीयत अचानक बिगड़ गई है। जिसके बाद शरद पवार को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस बात की जानकारी एनसीपी नेता नवाब मलिक ने ट्वीट कर दी और बताया कि शरद पवार के पेट में अचानक तेज दर्द हुआ, जिसके बाद उन्‍हें अस्‍पताल में जांच के लिए ले जाया गया है।

नवाब मलिक ने आज अपने आधिकरिक सोशल मीडिया अकाउंट के माध्‍यम से ट्वीट कर कहा, ‘हमारी पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार साहेब कल (रविवार) शाम पेट में दर्द के कारण थोड़ा असहज महसूस कर रहे थे और इसलिए उन्हें चेकअप के लिए ब्रीच कैंडी अस्पताल ले जाया गया। जांच के दौरान पता चला कि उनके गॉलब्लैडर में समस्या है।’

यह भी पढ़ें- फिर बिगड़ी सौरव गांगुली की तबीयत, सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती

नवाब मलिक ने बताया कि शरद पवार खून पतला करने की दवा ले रहे थे, लेकिन इस दिक्‍कत के चलते उन्‍होंने दवा बंद कर दी है। उन्‍हें अब 31 मार्च तक अस्‍पताल में भर्ती रहेंगे, जहां पर उनकी एंडोस्कोपी और सर्जरी की जाएगी। इसलिए उनके सभी कार्यक्रम अगले नोटिस तक रद्द कर दिए गए हैं।’

बता दें कि महाराष्ट्र का राजनीतिक माहौल इन दिनों गर्माया हुआ है। एक तरफ जहां एनआइए एंटीलिया और वाझे की जांत कर रही है। वहीं दूसरी तरफ एनसीपी प्रमुख शरद पवार और गृहमंत्री अमित शाह की मुलाकात की खबरे सामने आ रही हैं। अमित शाह ने इस पर बोलने से इनकार करते हुए कहा है कि सब कुछ पब्लिक नहीं कर सकते।

यह भी पढ़ें- बिगड़ी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की तबीयत, आर्मी अस्पताल में भर्ती