भाजपा के साथ की चुकानी पड़ी कीमत, बाबरी के बाद देश में थी शिवसेना की लहर, आज होता हमारा PM: संजय राउत

अंग्रेजों का नौकर
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। यूपी में विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच शिवसेना सांसद संजय राउत अपने बयानों से लगातार भाजपा पर हमलावर हैं। इस बीच संजय राउत ने एक और बड़ा बयान देकर भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि, बाबरी (बाबरी विध्‍वंस) के बाद हिंदुस्तान में शिवसेना की लहर थी। अगर हम उस समय उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर में चुनाव लड़ते तो देश में हमारा (शिवसेना पार्टी का) पीएम होता, लेकिन हमने भाजपा के लिए सब कुछ छोड़ दिया, जिसकी हमें कीमत चुकानी पड़ी।

दरअसल, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बयान ‘भाजपा के साथ गठबंधन में 25 साल बर्बाद हुए’ पर संजय राउत ने कहा कि, ये सही है, ये सिर्फ शिवसेना के साथ नहीं हुआ, बल्कि जो भी भाजपा के साथ चला गया था। उन सभी का यही हाल हुआ था, सभी को उनकी कीमत चुकानी पड़ी।

उन्होंने कहा कि, बाबरी के बाद हिंदुस्तान में शिवसेना की लहर थी अगर हम उस समय उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ते तो देश में हमारा पीएम होता, लेकिन हमने बीजेपी के लिए सब कुछ छोड़ दिया।

यह भी पढ़ें- अयोध्या में बोले संजय सिंह, योगीराज में स्कूल-अस्पताल बनाने के नाम पर झूठ बोलकर ली गई गरीब दलितों की जमीन

ये पहला मौका नहीं है, जब शिवसेना सांसद संजय राउत ने उत्तर प्रदेश को जोड़ते हुए कोई बड़ा बयान दिया है। इससे पहले भी संजय राउत भाजपा पर हमला बोल चुके हैं। हाल ही में उन्होंने यूपी चुनाव को लेकर मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि, अखिलेश यादव को पूरा ध्यान चुनाव पर लगाना चाहिए। अखिलेश यादव को भी सबको साथ लेकर ये लड़ाई लड़नी होगी। अहंकार सबको डूबाता है। लोग बहुत बड़ी अपेक्षा के साथ अखिलेश को देख रहे हैं।

यह भी पढ्रें- यूपी में शिवसेना अकेले लड़ेगी चुनाव, संजय राउत ने सपा को लेकर कही ये बात