आगरा में गैस सिलेंडर फटने से उड़ी मकान की छत, पति-पत्‍नी समेत परिवार के आठ सदस्‍य घायल

गैस सिलेंडर फटने
हादसे से ढह गया कमरा।

आरयू ब्यूरो, आगरा। ताज नगरी आगरा में सोमवार को एक मकान में हादसा हो गया है। एक घर में घरेलु गैस सिलेंडर फटने से पति-पत्‍नी समेत परिवार के आठ लोग घायल हो गए। धमाका इतना शक्तिशाली था कि मकान की छत उड़ने के साथ ही दीवारें भी ढह गयीं। आवाज सुनकर मुहल्ले के लोग पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस व फायर ब्रिगेड को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी को बाहर निकालकर अस्‍पताल में भर्ती कराया है।

मिली जानकारी के अनुसार मामला आगरा के थाना शाहगंज क्षेत्र के भोगीपूरा स्थित वाल्मीकि बस्ती का बताया जा रहा है। जहां वाल्मीकि बस्ती निवासी विनोद के घर में आज सुबह अचानक सिलिंडर में आग लग गई, लोग संभल पाते इससे पहले सिलिंडर फटने से घर भी क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। लोगो ने इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने दमकल के जवानों की मदद से आग पर काबू पाया।

यह भी पढ़ें- गैस सिलेंडर लादे ट्रक ने मारी बस को टक्कर, 15 की मौत, सड़क पर बिखरे यात्रियों के शव

घर में आग लगने के दौरान विनोद, उनकी पत्नी कमलेश, बेटा, भतीजी सहित आठ लोग झुलस गए। मुहल्ले के लोगों ने सभी को बाहर निकाला। हादसे में झुलसे हुए लोगों को एसएन मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। थाना प्रभारी का कहना है कि घायलों की हालत खतरे से बाहर है। हादसा सिलेंडर में आग लगने से बताया गया है। इसका कारण लीकेज भी हो सकता है। फिलहाल जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें- वाराणसी में गुब्‍बारे वाला गैस सिलेंडर फटने से महिला समेत दो की मौत, बच्‍ची व चार अन्‍य घायल