आगरा: स्‍कूल से लौट रही किशोरी को जलाने की घटना का राज्य महिला आयोग ने लिया स्वतः संज्ञान

छात्रा को जलाया
फाइल फोटो।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। बुधवार को आगरा में डीजीपी ओपी सिंह की मौजूदगी में सरेराह किशोरी को जलाने की घटना का राज्‍य महिला आयोग ने स्‍वत: संज्ञान लिया है। घटना उस समय हई थी, जब कल दोपहर में दसवीं की छात्रा स्‍कूल से अपने घर लौट रही थी। गुरुवार को राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष विमला बाथम ने आगरा के जिलाधिकारी और एसएसपी से प्रकरण की विस्तृत जानकारी ली है।

साथ ही उन्होंने पीड़िता को समुचित चिकित्सा, आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने एवं दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही कराए जाने के निर्देश दिया है। इसके अलावा विमला बाथम ने आयोग की सदस्या निर्मला दीक्षित को मौके पर जाकर पीड़िता के परिवार से भेंट करने और प्रकरण की स्थलीय जांच के निर्देश दिए हैं।

यूपी राज्य महिला आयोग की सचिव ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आगरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने तीन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने की अयोग को जानकारी दी है। वहीं पीड़ित परिवार ने जानलेवा हमला करने वालों के बारे में अनभिज्ञता जाहिर की है। दूसरी ओर किशोरी का नई दिल्‍ली के सफदरजंग अस्पताल में उपचार चल रहा है, जहां उसकी हालत बेहद नाजुक बनी हुई है।

पूरा मामला जानने के लिए यहां क्लिक करें- आगरा में DGP कर रहे थे मीटिंग, मनबढ़ों ने सरेराह दसवीं की छात्रा पर पेट्रोल डालकर लगा दी आग, दहले लोग