मनमोहन सिंह का PM पर तंज, मैं नहीं था प्रेस से डरने वाला प्रधानमंत्री, विदेश दौरे के बाद करता था प्रेसवार्ता

मनमोहन

आरयू वेब टीम। 

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रेसवार्ता नहीं किए जाने के मामले में अब पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने उनपर निशाना साधते हुए अपने कार्यकाल का भी जिक्र किया है।

पूर्व पीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री के रूप में उन्हें पत्रकारों से बात करने में कभी डर नहीं लगा। अपनी किताब ‘चेंजिंग इंडिया’ के विमोचन के मौके मनमोहन सिंह बोले कि मैं कोई ऐसा प्रधानमंत्री नहीं था, जिसे प्रेस से बात करने में डर लगता हो। मैं नियमित तौर पर प्रेस से मिलता था, और जब भी मैं विदेश दौरे पर जाता था, लौटने के बाद एक प्रेसवार्ता जरूर करता था।

यह भी पढ़ें- मनमोहन सिंह ने बोला मोदी पर हमला, कहा नोटबंदी से हुई संगठित और कानूनी लूटमार

अपनी उपलब्धियों का नहीं करना चाहता बखान

उन्होंने आगे कहा कि उन तमाम प्रेसवार्ता को इस पुस्तक में वर्णित किया गया है। इस दौरान अपने संतुलित बोलचाल वाली भाषा शैली को लेकर पूर्व पीएम ने कहा कि लोग कहते हैं कि मैं एक मौन प्रधानमंत्री था, लेकिन यह किताब उन्हें इसका जवाब देगी। मैं प्रधानमंत्री के रूप में अपनी उपलब्धियों का बखान नहीं करना चाहता, लेकिन जो चीजें हुई हैं, वे पांच खंडों की इस पुस्तक में मौजूद हैं।”

वहीं उन्‍होंने ये भी कहा कि भारत एक प्रमुख आर्थिक वैश्विक शक्ति बनने वाला है। पांच खंडों में प्रकाशित इस पुस्तक में कांग्रेस नेतृत्व वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) सरकार के प्रधानमंत्री के रूप में उनके 10 वर्षो के कार्यकाल, तथा एक अर्थशास्त्री के रूप में उनके जीवन के विवरण शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- राहुल ने कहा, मनमोहन सरकार ने तीन बार की सर्जिकल स्‍ट्राइक, लेकिन मोदी सरकार की तरह नहीं उठाया राजनीतिक लाभ

बताते चलें कि मनमोहन का बयान ऐसे समय में आया है, जब इसके पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी प्रधानमंत्री के अबतक के कार्यकाल के दौरान एक भी संवाददाता सम्मेलन आयोजित न करने के लिए मोदी का मजाक उड़ाया है।