वाराणसी में गुब्‍बारे वाला गैस सिलेंडर फटने से महिला समेत दो की मौत, बच्‍ची व चार अन्‍य घायल

गुब्‍बारे वाला गैस सिलेंडर
एक्टिवा का हाल बता रहा था कितना शक्तिशाली था विस्फोट।

आरयू ब्‍यूरो, वाराणसी। रामनगर इलाके के सूजाबाद चौराहा के पास रविवार शाम एक बड़ा हादसा होने से लोग दहल उठे। तेज आवाज के साथ गुब्बारे वाले गैस सिलेंडर के फटने से उसकी चपेट में आए दुकानदार व एक महिला की मौत हो गयी, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, घायलों में पांच वर्षीय मासूम बच्‍ची व जान गंवाने वाली महिला के दो बेटे भी शामिल है। धमाके की सूचना लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्‍थानीय लोगों की सहायता से घायलों को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया है। हादसे की जानकारी लगने पर मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा था।

बताया जा रहा है कि रविवार के साथ ही आज रक्षाबंधन का पर्व होने की वजह से बाजार में काफी चहल-पहल थी। घटनास्‍थल के पास ही एक मजार भी है वहां भी लोगों का आना-जाना लगा था। मेले जैसा माहौल होने की वजह से कोनिया निवासी 30 वर्षीय लल्‍ला सेठ गुब्‍बारों में गैस भरकर बेच रहा था, इसी बीच एकाएक सिलेंडर में विस्‍फोट हो गया। ब्‍लास्‍ट से बाजार में चीख-पुकार गूंजने लगी।

यह भी पढ़ें- लखनऊ में ऑक्‍सीजन रिफलिंग के दौरान सिलेंडर फटने से तीन लोगों की दर्दनाक मौत, छह घायल

धमाका इतना शक्लिशाली था कि उसकी चपेट में आने के चलते लल्‍ला सेठ के अलावा चंदौली निवासी रामसूरत यादव की पत्‍नी गीता देवी (40) की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि गीता के बेटे नवीन व गौतम के अलावा पड़ाव निवासी कल्‍लू उसकी पांच वर्षीय बेटी आलिया, मुगलसराय निवासी बब्‍लू गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि एक एक्टिवा स्‍कूटर लगभग दो हिस्‍सों में बंट गयी। अलिया अपने पिता के साथ घूमने निकली थी।

वहीं पुलिस घायलों को अस्‍पताल में भर्ती कराने व शवों को पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ ही मामले की जांच कर रही है। दूसरी ओर घटनास्‍थल के आसपास के लोगों का कहना था कि गैस सिलेंडर दिन से ही लीक कर रहा था, लोगों ने दुकानदार को टोका भी था, लेकिन वह बात को अनसुना करते हुए शाम को गुब्‍बारों में गैस भर रहा तभी शक्तिशाली विस्‍फोट हो गया।