बीच गंगा में 34 पर्यटकों से भरी नाव में भरा पानी, ऐसे बचाई गई जान, दो को कराना पड़ा भर्ती

नाव में भरा पानी
पर्यटकों को दूसरी नाव के सहारे बाहर निकालते अन्‍य लोग।

आरयू ब्यूरो, वाराणसी। वाराणसी में गंगा नदी में एक बड़ा हादसा होने से आज टल गया। 34 पर्यटकों से भरी नाव का शनिवार को दरभंगा घाट के सामने से उस पार रेती पर जाते समय पानी भरने से नाव का संतुलन बिगड़ने से पर्यटकोंं में चीख-पुकार मच गई। इस दौरान एक दंपत्ति पानी में गिरकर डूबने लगा। तभी आस-पास के नाविक और जल पुलिस मौके पहुंची और सभी को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। वहीं पानी से निकाले गए पति-पत्‍नी को अस्‍पताल में भर्ती कराना पड़ा है।

बताया जा रहा है कि दक्षिण भारत के 34 यात्रियों का समूह गंगा में नौकायन करने निकला था। केदार घाट के रहने वाले अमित साहनी की नाव में सभी सवार हुए। दरभंगा घाट से उस पार रेती की तरफ जाते समय आज सुबह नाव में अचानक पानी भरने लगा। नाव में पानी भरता देख पर्यटकों ने शोर मचाया। जिसे सुनकर मल्लाह और पुलिस आनन-फानन में मदद के लिए पहुंचे।

यह भी पढ़ें- बाराबंकी में नाव डूबने से दो बच्चों समेत तीन की मौत, युवती की हालत गंभीर

जिसके बाद सभी पर्यटकों को अन्‍य नावों के सहारे सुरक्षित बाहर निकाला गया, जबकि पानी में डूबने के चलते पी आदिनारायण और पी विजया को पास के अस्‍पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्‍टरों ने पति की हालत को गंभीर बताते हुए बीएचयू के लिए रेफर कर दियाा, जबकि पत्‍नी का वहीं पर उपचार किया जा रहा है।

आरोप है कि मल्‍लाह ने क्षमता से अधिक लोगों को नाव में बिठा लिया। जिसके बाद पुरानी नाव का पटरा नीचे से टूट गया और नाव में पानी भरने लगा। इस दौरान लोगों को बचाने व सहारा देने की जगह नाविक पानी में कूदकर भाग निकला। शोर शराबा-चीख पुकार सुन समय पर मल्लाह और पुलिस पहुंच गई। इस वजह से सभी को तुरंत बचा लिया गया। वहीं, दशाश्वमेध थाने की पुलिस ने नाविक को हिरासत में लिया है।

यह भी पढ़ें- यूपी: खेल-खेल में सगे भाईयों समेत तीन मासूमों की तालाब में डूबने से दर्दनाक मौत, मचा कोहराम