वाराणसी: साड़ी कारखाने में आग लगने से बाप-बेटे समेत चार लोगों की दर्दनाक मौत

साड़ी कारखाने में आग

आरयू ब्‍यूरो, वाराणसी। भेलूपुर थाना क्षेत्र स्थित अशफाक नगर में आज एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां साड़ी फीनिशिंग के कारखाने में आग लगने से बाप-बेटे समेत चार लोगों की मौत हो गयी। संकरी गली में आग लगने से अफरा-तफरी मच गयी। मोहल्‍ले वालों ने आग बुझाने के साथ ही इसकी जानकारी पुलिस को दी।

घटनास्‍थल पर पहुंची भेलूपुर पुलिस ने शवों को पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ ही अपनी जांच शुरू कर दी है। समझा जा रहा है कि आग शॉर्टसर्किट के चलते लगी थी। हादसे के बाद मृतक के परिजनों में जहां रोना-पीटना मचा है वहीं मोहल्‍ले वाले भी गमगीन हैं।

बताया जा रहा है कि मदनपुरा निवासी मोहम्‍मद आरिफ जमाल (48) ने अशफाक नगर स्थित मोहम्‍मद सिराज के दो मंजिला के मकान के निचले कमरे को किराया पर लिया था। कमरे में कारखाना खोलते हुए जमाल बनारसी साड़ी पर पॉलिस व फीनिशिंग का काम करते थे।

यह भी पढ़ें- कबाड़ के बंद गोदाम में लगी भीषण आग, जिंदा जलने से 11 मजदूर की दर्दनाक मौत

आज अपरान्‍ह करीब 12 बजे कारखाने में जमाल के साथ ही उनका 22 वर्षीय बेटा सैफान व अररिया बिहार निवासी कारीगर एजाज (18) और मंताशिर (19) मौजूद थे। कमरे में ही गैस चूल्‍हे पर खाना बनाया जा रहा था। इसी दौरान कमरे में एकाएक आग लग गयी। कमरे में मौजूद लोग व मोहल्‍ले वाले कुछ समझ पाते इससे पहले ही कमरे में रखी साड़ी, फोम,  सिंथेटिक फिनिशिंग सामग्री की वजह से आग ने विकराल रूप ले लिया।

मोहल्‍लेवालों ने तेजी न दिखाई होती और बड़ा होता हादसा

संकरी गली में आग की तेज लपटे उठती देख मोहल्‍ले वालों ने फायर बिग्रेड व पुलिस को सूचना देने के साथ ही तेजी दिखाते हुए अपने स्‍तर से आसपास के घरों से पानी की पाईप लगाकर आग पर काबू पाने के साथ कमरे से गैस सिलेंडर भी बाहर निकालकर हादसे को और विकाल रूप धारण करने से रोक लिया। हालांकि आग बुझने से पहले ही कमरे में मौजूद व बाप-बेटे के साथ ही दोनो करीगरों की भी मौत हो गयी थी।

यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में गौशाला के पास झुग्गियों में लगी भीषण आग, 40 गायों की जलकर मौत, सीएम योगी ने दिए निर्देश

सूचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस ने कमरे से चारों की लाश निकालने के साथ ही पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेजा। हादसे की खबर लगते ही मृतक के परिजन रोते-पीटते हुए घटनास्‍थल पर पहुंचे। ईद से कुछ दिनों पहले हुए इतने बड़े हादसे से हर कोई गमगीन नजर आया। मोहल्‍ले वालों को एकबारगी घटना पर यकीन ही नहीं हो रहा था कि कुछ देर की आग ने ही एक साथ चार जिंदगियों को निगल लिया।

सीएम ने जताया अफसोस, मिलेगा मुआवजा 

वहीं हादसे पर सीएम योगी ने भी अफसोस जाहिर किया है। इसके साथ ही मुख्‍यमंत्री ने हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए के मुआवजे की घोष्णा की है। घटनास्‍थल पर पहुंचे डीएम वाराणसी कौशल राज शर्मा ने बताया कि मुख्‍यमंत्री के निर्देशा पर आपदा राहत के अंतर्गत चार-चार लाख रुपये की समुचित मुआवजा सहायता इन चारों के आश्रित या अभिभावक को जारी करने की कार्यवाही शुरू कर दी गई है।