महाशिवरात्रि पर सोनारपुरा से गोदौलिया-मैदागिन तक रहेगा नो व्हीकल जोन, कई रास्‍तों पर डायवर्जन

नो व्हीकल जोन

आरयू ब्यूरो, वाराणसी। वाराणसी में महाशिवरात्रि के अवसर पर काशी विश्‍वनाथ मंदिर के दर्शनार्थियों को जाम से निजात देनें की पुलिस-प्रशासन ने तैयारी कर ली है। इसके लिए मैदागिन से लेकर गोदौलिया तक नो व्हीकल जोन बनाया गया है। इसके अलावा गोदौलिया से सोनारपुरा तक वाहन नहीं चलेंगे। वहीं लक्सा और गिरजाघर चौराहे पर वाहनों को रोका जाएगा। गोदौलिया के अलावा अन्य जगहों पर पार्किंग का प्रबंध किया गया है।

ये डायवर्जन सात मार्च की रात दस से नौ मार्च की सुबह दस बजे तक लागू रहेगा। इस संबंध में यातायात उपायुक्त ने बताया कि महाशिवरात्रि को सात मार्च की रात से ही डायवर्जन और नो व्हीकल जोन तैयार हो जाएगा। मैदागिन-गोदौलिया समेत कई प्रमुख मार्गों पर वाहनों समेत पैडल रिक्शा को भी प्रतिबंधित किया गया है। डायवर्जन सात मार्च की रात दस से आठ मार्च की रात 11 बजे तक लागू रहेगा। सोनारपुरा से गोदौलिया और गोदौलिया से मैदागिन मार्ग कोई भी वाहन नहीं जा सकेगा।

यह भी पढ़ें- वाराणसी में बोले PM मोदी, युवा ही देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा

महाशिवरात्रि पर्व पर पंचक्रोशी यात्रा भी निकलेगी। इस दौरान पंचक्रोशी मार्गों पर वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित किया गया है। सूजाबाद पुलिस चौकी से वाहन राजघाट नहीं जा सकेंगे। गोलगड्डा तिराहा से भदऊ चुंगी तिराहे, लकड़ी मंडी तिराहा से भदऊ चुंगी की ओर वाहन नहीं चलेंगे।

इसके अलावा काली माता मंदिर चौराहा से पांडेयपुर चौराहे की तरफ वाहन नहीं आएंगे। लालपुर पुलिस चौकी से वाहन पांडेयपुर चौराहे, पुलिस लाइन चौराहा से अर्दली बाजार की तरफ वाहन नहीं जा सकेंगे। भोजूबीर तिराहा से अर्दली बाजार की तरफ वाहन प्रतिबंधित रहेगा।

इन मार्गों पर किया गया डायवर्जन

डायवर्जन के मुताबिक बेनियाबाग-गिरजाघर, रामापुरा-गिरजाघर, सोनारपुरा-गोदौलिया और भेलूपुर-गिरजाघर मार्ग पर वाहन बंद रहेंगे। वहीं कबीरचौरा की तरफ से पियरी चौकी होते हुए बेनियाबाग तिराहा की तरफ से तीन व चार पहिया वाहनों का आवागमन ठप रहेगा, हालांकि बेनियाबाग पार्किंग से वाहन इस रास्ते से लौट सकेंगे। लंका स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा से अस्सी की तरफ चार व तीन पहिया वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।

यह भी पढ़ें- लखनऊ-वाराणसी समेत छह जिलों से अयोध्या के लिए शुरू होगी हेलीकॉप्टर सेवा