मंच से कल्‍याण सिंह ने जताई थी इच्‍छा, निधन के बाद भाजपा ने किया पूरा, देखें वीडियो

कल्‍याण सिंह की इच्‍छा
कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करते सीएम योगी।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। बीजेपी के संस्‍थापक सदस्‍य व राम मंदिर आंदोलन के मुख्‍य नायक कल्‍याण सिंह की एक इच्‍छा रविवार को भाजपा ने पूरी कर दी। लखनऊ स्थित आवास पर बीजेपी के अध्‍यक्ष जेपी नड्डा ने कल्‍याण सिंह के पार्थिव शरीर पर भाजपा का झंडा लपेटा, अपनी यह इच्‍छा कल्‍याण सिंह ने खुद एक बार मंच से जाहिर की थी कि उनके पार्थिव शरीर को भाजपा के झंडे में लपेटा जाए। दूसरी बिना तिरंगे को हटाए बीजेपी के झंड़े को उसके ऊपर लपेटे जाने को लेकर लोग काफी नाराजगी भी जाहिर कर रहे हैं।

बताते चलें कि अपने एक वर्षों पुराने भाषण में कल्‍याण से ने मंच से कहा था कि संघ और भारतीय जनता पार्टी के संस्कार मेरे रक्त के बूंद-बूंद में समाए हुए हैं और इसीलिए मेरी इच्छा है कि मैं जीवनभर भाजपा में रहूं और जीवन का जब अंत हो तो मेरा शव भी भारतीय जनता पार्टी के झंडे में लिपट कर जाए। कल्‍याण सिंह के शनिवार को हुए निधन के ठीक बाद से ही सोशल मीडिया पर कल्‍याण के उक्‍त भाषण का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था।

यह भी पढ़ें- यूपी के पूर्व मुख्‍यमंत्री कल्‍याण सिंह का लखनऊ के SGPGI में निधन, चार जुलाई से थे भर्ती, जानें इनसे जुड़ी खास बातें

वहीं उनकी इच्‍छा को देखते हुए आज आवास पर बीजेपी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा व प्रदेश अध्‍यक्ष स्‍वतंत्र देव ने उनके पार्थिव शरीर पर बीजेपी का झंडा लपेट दिया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत बीजेपी के तमाम कद्दावर नेता व मंत्री भी मौजूद रहें।

साथ ही आज कल्‍याण सिंह के पार्थिव शरीर को अलीगढ़ भेजे जाने से पहले लखनऊ में पूर्व सीएम को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए उनके आवास पर देश की तमाम हस्तियों का तांता लगा रहा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा बीजेपी अध्‍यक्ष जेपी नड्डा, सीएम योगी आदित्‍यनाथ, बसपा सुप्रीमो मायावती, डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या व दिनेश शर्मा, बीजेपी प्रदेश अध्‍यक्ष स्‍वतंत्र देव सिंह समेत भाजपा व अन्‍य दलों के नेताओं के अलावा जनता व अन्‍य लोगों कल्‍याण सिंह को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

यह भी पढ़ें- 23 अगस्‍त को गंगा किनारे होगा कल्‍याण सिंह का अंतिम संस्‍कार, दर्शन के लिए इन जगाहों पर रखा जाएगा पार्थिव शरीर

दूसरी ओर देश के तिरंगे झंडे पर बीजेपी का झंडा लपेटने को लेकर सोशल मीडिया पर काफी लोग नाराजगी जता रहें है। बीजेपी की इस हरकत को कुछ लोग देश तो कुछ संविधान विरोधी होने की बात कह रहें हैं। कांग्रेस समेत विपक्षी दलों के नेताओं ने कहा है कि बीजेपी को खुद को देश से ऊपर समझती है, यह बात आज एक बार फिर साबित हो गयी।