पुलिस कंट्रोल रूम को फोन पर मिली ताजमहल में धमाके की सूचना से हड़कंप, युवक गिरफ्तार, जांच के बाद यह बात आई सामने

आगरा व कानपुर

आरयू वेब टीम। गुरुवार को आगरा पुलिस कंट्रोल रूम में आई एक फोन कॉल ने हड़कंप मचा दिया। फोन करने वाले ने कहा कि ताजमहल में  बम रख दिया गया है, जो कुछ देर में फट जाएगा। सूचना को गंभीरता से लेते हुए आनन-फानन में ताजमहल परिसर से सभी पर्यटकों को बाहर निकाल कर चेकिंग अभियान चलाया गया।

तलाशी अभियान के दौरान आगरा के एसपी प्रोटोकॉल ने बताया कि कंट्रोल रूम के माध्यम से एक सूचना मिली है कि एक व्यक्ति ने फोन करके बताया कि ताजमहल में बम रखा है जो कुछ देर में फट जाएगा। सूचना मिलने पर तत्काल ताजमहल के आसपास जांच की जा रही। सीआइएसएफ को अलर्ट कर दिया गया।

एसएसपी आगरा ने बताया कि फोन करने वाले युवक का कहना था कि उसकी आर्मी की भर्ती कैंसिल हो गयी है, इसलिए उसने ताजमहल के आसपास बम लगा दिया है।

तलाशी अभियान के बाद आइजी रेंज आगरा ए. सतीश गणेश ने बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन करके सूचना दी थी कि ताजमहल में बम ब्लास्ट होगा। सूचना मिलने पर बम निरोधक दस्ते की टीम ने सघनता से परिसर की जांच की, लेकिन किसी तरह की कोई वस्तु मिलने की जानकारी नहीं मिली है।

साथ ही आइजी ने कहा कि जिस व्यक्ति ने सूचना दी थी उसको ट्रेस करने के लिए रेंज में हमारी कई टीमें सक्रिय हो गई हैं। सूचना फर्जी थी, इसलिए घबराने की कोई जरूरत नहीं है।

बताते चलें कि आज सुबह करीब दस बजे किसी ने कंट्रोल रूम फोन कर ताजमहल में बम रखे होने की सूचना दी थी। जिसके बाद पुलिस, सीआइएसएफ व बीडीएस की टीम ने पर्यटकों को परिसर से बाहर निकालने के बाद ताजमहल के दोनों गेटो को बंद करवाकर चप्‍पे-चप्‍पे की तलाश ली, लेकिन कोई संदिग्‍ध वस्‍तु नहीं मिलने पर अधिकारियों ने  राहत की सांस लेने के साथ ही पूर्वान्‍ह करीब साढ़े 11 बजे ताजमहल परिसर को एक बार फिर से पर्यटकों के लिए खुलवा दिया है।

यह भी पढ़ें- यूपी में तूफान से 16 की मौत, ताजमहल की ऐतिहासिक मिनारें भी गिरीं

वहीं बाद में मिली जानकारी के अनुसार कॉल करने वाले युवक को पुलिस ने फिरोजाबाद से दबोच लिया है। पुलिस उससे गहनता से पूछताछ कर इस तरह की कॉल करने का मकसद का पता लगा रही है। पकड़ा गया युवक मूल रूप से कासगंज निवासी विमल बताया जा रहा है।

उल्‍लेखनीय है कि ताजमहल को सूर्योदय के समय खोला जाता है और सूर्यास्त के समय बंद किया जाता है। गुरुवार को भी ताजमहल को सूर्योदय के समय खोला गया था। पर्यटक सुबह के समय ताजमहल की खूबसूरती को निहारने के लिए आ रहे थे। लेकिन कुछ ही देर में अचानक ताजमहल में बड़ी संख्‍या में सीआइएसएफ व पुलिस के जवान पहुंच गए, जिसके चलते पर्यटकों को निराश होकर परिसर से बाहर निकलना पड़ा।