आगरा में छात्रा को जिंदा जलाने व गैंगरेप की घटना पर मायावती ने कहा, योगी सरकार में महिला सम्‍मान तो दूर …

मायावती
फाइल फोटो।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। बसपा ने आगरा में छात्रा को जिंदा जलाने सहित अन्‍य मामलों को लेकर शुक्रवार को योगी सरकार पर हमला बोला है। यूपी की पूर्व सीएम मायावती ने कहा कि योगी सरकार में महिला सम्मान तो दूर महिला सुरक्षा की स्थिति लगातार बिगड़ रही है, जो काफी चिंता की बात है। आगरा में छात्रा को जिंदा जला देने व एक अन्‍य छात्रा के साथ गैंगरेप से साफ है कि यूपी में अपराधी पूरी तरह से बेखौफ हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें- आगरा में DGP कर रहे थे मीटिंग, मनबढ़ों ने सरेराह दसवीं की छात्रा पर पेट्रोल डालकर लगा दी आग, दहले लोग

बसपा सुप्रीमो ने अपने बयान में आगे कहा कि इन दोनों घटनाओं ने जनता को यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि उत्तर प्रदेश में पुलिस व सरकार नाम की कोई चीज है भी की नहीं। साथ ही इतनी गंभीर घटनाओं के संबंध में योगी सरकार के रवैये व विधानसभा में भी इनके बयानों से साफ लगता है कि अपराध नियंत्रण व कानून व्यवस्था इनकी प्राथमिकताओं में कहीं है ही नहीं, जिसके चलते प्रदेश में जनता के जानमाल की कोई कीमत नहीं के बराबर रह गयी है।

यह भी पढ़ें- आगरा में स्‍कूल से लौट रही किशोरी को जलाने की घटना का राज्य महिला आयोग ने लिया स्वतः संज्ञान

वहीं बसपा सुप्रीमो ने आज अपने एक बयान में दो घटनाओं पर अफसोस जताने के साथ ही बुलंदशहर हिंसा को लेकर भी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्‍होंने कहा कि बुलंदशहर हिंसा में इंस्‍पेक्‍टर सुबोध सिंह की हत्‍या के करीब तीन सप्‍ताह बीत जाने के बाद मुख्‍य अभियुक्तों का आज तक गिरफ्तार नहीं हो पाना भी यह साबित करने को काफी है कि, योगी सरकार कानून-व्यवस्था के मामले में कितनी विफल साबित हो रही है।

यह भी पढ़ें- आगरा में छात्रा को जलाने की घटना पर कांग्रेस का योगी सरकार से सवाल, कैसे पढ़ेंगी बेटियां

वहीं मायावती ने योगी सरकार से अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग करते हुए कहा कि आज हर पीड़ित परिवार समुचित न्याय नहीं मिल पाने के कारण भयभीत व आक्रोशित है।

यह भी पढ़ें- बुलंदशहर की हिंसा पर भड़के AAP सांसद, कहा CM देख रहें लेजर शो तो PM लगा रहें ठहाके