आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। बुलंदशहर में मंगलवार को हुई हिंसा और इंस्पेक्टर सहित दो लोगों की हत्या के मामले आज आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद संजय सिंह योगी सरकार के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी बरसे। सूबे की राजधानी लखनऊ में आज एक प्रेसवार्ता में संजय सिंह ने इस पूरी घटना को एक साजिश बताते हुए कहा कि जिसे गौमांस बताया गया, उसे भी रखवाने में भाजपा के ही लोगों का हाथ था।
जबकि स्थानीय बीजेपी विधायक अब भी खुलकर न सिर्फ हत्यारों का समर्थन कर रहे हैं, बल्कि जान देकर बुलंदशहर को दंगा की आग से जलने से बचाने वाले इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की निर्मम हत्या पर भी भाजपा विधायक ने हार्ट अटैक से मौत होने का बयान दिया था। भाजपा विधायक का बयान ही ये साबित करने के लिए काफी है कि इंस्पेक्टर की हत्या भी एक सुनियोजित साजिश थी।
संजय सिंह ने कहा कि मंगलवार को वो एटा स्थित शहीद इंस्पेक्टर के घर गए थे, जहां उनके घरवालों ने बताया कि अखलाक की हत्या के मामले की जांच करने के बाद से कुछ लोग उनकी हत्या करना चाहते थे, उनके ऊपर तीन बार हमला तक हो चुका था।
यह भी पढ़ें- बुलंदशहर हिंसा के लिए पूरी तरह जिम्मेदार हैं योगी सरकार की नीतियां: मायावती
वहीं सीएम और पीएम पर निशाना साधते हुए आप सांसद ने मीडिया से कहा कि इतनी गंभीर घटना हो जाने के बाद भी भाजपा के लोगों के मुंह से संवेदना का एक शब्द नहीं निकला। बुलंदशहर को दंगे की आग से झुलसने से बचाने वाले वीर बहादुर इंस्पेक्टर के शहीद होने पर भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बैठकर लेजर शो देख रहे थे, वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा की शादी में ठहाके लगा रहे थे। जबकि मुख्यमंत्री कहते हैं कि गोकशी करने वालों को बक्शा नहीं जाएगा, लेकिन अमन चैन के लिए शहीद होने वाले इंस्पेक्टर के घर भाजपा का एक भी मंत्री नहीं पहुंचा, सीएम ने बात करना तक जरूरी नहीं समझा।
गाय व राम के नाम पर हिंदुओं को हिंदुओं से अब मरवा रही भाजपा
बीजेपी के गाय व भगवान राम के प्रेम को झूठा बताते हुए आप सांसद ने कहा कि भाजपा को गाय या राम से कोई मतलब नहीं है। ये बस गाय और राम के नाम पर अपनी राजनीतिक रोटी सेंकने के साथ ही इन्हीं के नाम पर अब हिंदुओं को हिंदुओं से ही मरवा रही है।
हाईकोर्ट की देखरेख में एसआइटी करे जांच, दिया जाए एक करोड़ का मुआवजा
इस दौरान संजय सिंह ने घटना को बेहद संगीन बताते हुए कहा कि इस पूरे मामले का सही खुलासा करने के लिए हाईकोर्ट की देखरेख में एसआइटी से जांच कराई जाए। साथ ही शहीद इंस्पेक्टर के परिवार को तत्काल एक करोड़ रुपए का मुआवजा दिया जाए। प्रेसवार्ता के दौरान आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता वैभव महेश्वरी सहित आप के अन्य नेता भी मौजूद रहे।