बुलंदशहर हिंसा के लिए पूरी तरह जिम्‍मेदार हैं योगी सरकार की नीतियां: मायावती

गोरखपुर में दलित हत्या
बसपा सुप्रीमो मायावती। (फाइल फोटो)

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। सोमवार को बुलंदशहर में अराजक भीड़ द्वारा की गयी हिंसा और इस दौरान इंस्‍पेक्‍टर सहित दो लोगों की हत्‍या के मामले में बसपा सुप्रीमो मायावती ने योगी सरकार और भाजपा पर सीधा निशाना साधा है। मंगलवार को अपने एक बयान में सूबे की पूर्व मुख्‍यमंत्री ने हिंसा के लिए योगी सरकार को पूरी तरह से जिम्‍मेदार बताते हुए कहा कि इसके लिए योगी सरकार की गलत और लापरवाह नीतियां पूरी तरह से जिम्‍मेदार हैं।

विकास के लिए तरस रहे राज्‍य में कायम बीजेपी का जंगलराज

हमला जारी रखते हुए बसपा अध्‍यक्ष ने कहा कि योगी सरकार द्वारा हर प्रकार की अराजकता को संरक्षण देने का ही नतीजा है कि उत्तर प्रदेश जैसे बड़े व विकास के लिये तरस रहे राज्य में बीजेपी का जंगलराज कायम है, जिसमें अब कानून के रखवाले भी बलि चढ़ रहे हैं जो बहुत चिंता की बात है।

लोकतंत्र को भीड़तंत्र की बलि चढ़ने से रोकना बहुत जरूरी

योगी सरकार को नसीहत देते हुए आज मायावती बोलीं कि अब समय आ गया है कि बीजेपी और उसकी सरकार द्वारा पैदा किए गए भींड़तंत्र के हिंसक व अराजकता के राज को खत्म करने व कानून का राज स्थापित करने का पूरी ईमानदारी से प्रयास करना चाहिये। जिससे कि लोकतंत्र को भीड़तंत्र की बलि चढ़ने से आगे रोका जा सके, जो कि अब बहुत जरूरी भी हो गया है।

यह भी पढ़ें- बोलीं मायावती, सबरीमाला पर भड़काऊ भाषण देकर विधानसभा चुनावों में धर्म का राजनीतिक इस्‍तेमाल करना चाहते हैं अमित शाह

बीजेपी की भीड़तंत्र अब कर रही भाजपा के लोगों का ही शिकार

अपने बयान में मायावती ने सोमवार की रात लखनऊ में भाजपा नेता प्रत्‍यूषमणि त्रिपाठी का भी जिक्र करते हुए आज कहा कि बीजेपी की बढ़ती भींड़तंत्र की उग्र व हिंसक स्थिति का शिकार अब खुद बीजेपी के लोग ही होने लगे हैं। पहले दलितों, पिछड़ों, मुस्लिम व अन्य धार्मिक अल्पसंख्यकों को अपनी हिंसा व उग्रता का शिकार बनाने वाले ये अराजक लोग अब अपनी आदतों से मजबूर हो गए हैं।

समय पर मिले सभी दोषियों को सख्‍त से सख्‍त सजा

इसके साथ ही मायावती ने मांग करते हुए कहा कि हिंसा में जान गंवानों वालों को मुआवजा देना ही काफी नहीं है। बल्कि इस हिंसा के लिये सभी दोषियों को सख्त से सख्त सजा समय पर दिलना भी सुनिश्चित किया जाना चाहिए, ताकि देश को ऐसा महसूस हो कि यूपी में कोई सरकार भी है।

यह भी पढ़ें- मायावती का बड़ा खुलासा BSP के नाम से चल रहे सभी Facebook-Twitter एकाउंट व वेबसाइटें फर्जी