संजय राउत का राज ठाकरे पर हमला, महाराष्ट्र में रची जा रही दंगे की साजिश

आरयू वेब टीम। महाराष्ट्र का सियासी संग्राम बढ़ता ही जा रहा है। राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। इस बीच शिवसेना नेता संजय राउत ने एक बार फिर विरोधियों को निशाने पर लिया है। भाजपा और राज ठाकरे का नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि राज्य का माहौल बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है।

साथ ही संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र के खिलाफ साजिश रची जा रही है। मुझे जानकारी है कि राज्य के बाहर से लोगों को लाया जा रहा है। दंगे की साजिश रची जा रही है। राज्य सरकार और पुलिस इसे संभालने में सक्षम हैं। औरंगाबाद रैली को लेकर राज ठाकरे के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

वहीं संजय राउत से जब मनसे प्रमुख राज ठाकरे के लाउडस्पीकर पर अल्टीमेटम के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, यहां उद्धव ठाकरे की सरकार है। क्या अल्टीमेटम? ये यहां काम नहीं करता है। महाराष्ट्र में अल्टीमेटम राजनीति नहीं चलेगी। यहां केवल ठाकरे सरकार का शब्द काम करेगा।

यह भी पढ़ें- दिल्ली दंगे को संजय राउत ने बताया प्रायोजित, कहा, राजनीतिक फायदे के लिए खराब किया जा रहा देश का माहौल, PM इस पर करें मन की बात

गौरतलब है कि राज ठाकरे ने एक मई को औरंगाबाद में रैली को संबोधित किया था। पुलिस ने रैली के वीडियो देखने के बाद केस दर्ज किया है। रैली के अन्य आयोजकों के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है। इससे पहले आज ही डीजीपी सेठ ने कहा कि राज ठाकरे के औरंगाबाद में दिए गए बयान की वहां के पुलिस आयुक्त जांच कर रहे हैं। वह आवश्यक कानूनी कार्रवाई करेंगे। औरंगाबाद के पुलिस कमिश्नर किसी के भी खिलाफ कार्रवाई में सक्षम हैं। यदि रैली के वीडियो में ठाकरे कुछ भी गलत कहते पाए गए तो आज ही कार्रवाई होगी।

यह भी पढ़ें- पूछताछ के लिए नवाब मलिक को ले गयी ED, एनसीपी व शिवसेना ने मोदी सरकार पर बोला हमला, संजय राउत ने दी चेतावनी