उद्धव ठाकरे की जनता से सतर्क रहने की अपील, “मोदी सरकार की नाकामियों से ध्यान हटाने को भाजपा भड़का सकती है दंगा”

उद्धव ठाकरे
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। शिवसेना (यूबीटी) अध्यक्ष और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। साथ ही देश में सांप्रदायिक तनाव पैदा करने की कोशिशों के प्रति जनता से सतर्क रहने की अपील करते हुए  तर्क दिया है कि भाजपा अपनी मोदी सरकार की नाकामियों से जनता का ध्यान भटकाने के लिए कुछ भी कर सकती है।

रिपोर्ट के मुताबिक, महाराष्ट्र के हिंगोली में जनसभा को संबोधित करते हुए उद्धव ठाकर ने ने कहा, “ये मैं नहीं कह रहा हूं, पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी थे और तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा है कि बीजेपी 2024 का चुनाव जीतने के लिए कुछ भी कर सकती है। उन्होंने 2019 में पुलवामा घटना को लेकर सवाल उठाए हैं और आशंका जताई है कि अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के बाद बड़े पैमाने पर सांप्रदायिक दंगे भड़क सकते हैं।”

मैं देशद्रोहियों के खिलाफ

इस दौरान लोगों को सतर्क रहने के लिए कहते हुए शिवसेना (यूबीटी) अध्यक्ष ने कहा, “उन्हें गौरवशाली हिंदू होने पर गर्व है, लेकिन हिंदू होने का मतलब मुसलमानों से भेदभाव नहीं है। मुझे बीजेपी से किसी प्रमाण पत्र की आवश्यकता नहीं है। वो कहते हैं कि मैं हिंदुत्व से भाग गया हूं, गलत। मैं मुसलमानों के खिलाफ नहीं हूं। मैं देशद्रोहियों के खिलाफ हूं, देशद्रोहियों को फांसी दे दो, लेकिन जय श्री राम का नारा आपको हिंदू नहीं बनाता है। हिंदुओं के लिए नौकरियां कहां हैं?”

सबको लात अपने दोस्तों का विकास

भाजपा पर हमला जारी रखते हुए कहा कि “आप कहते हैं कि सबका साथ सबका विकास, लेकिन सही मायने में तो सबको लात अपने दोस्तों का विकास है। आप सुनिश्चित करते हैं कि आपके दोस्तों को देश-विदेश में सबकुछ मिले, कॉन्ट्रेक्ट, कंपनियां और संसाधन आपके दोस्तों के लिए सबकुछ है।”

यह भी पढ़ें- संजय राउत का आरोप, गैंग चला रही भाजपा ED-CBI का इस्तेमाल कर NCP को तोड़ने की हो रही कोशिश

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिया को घमंडिया कहा था इस पर उद्धव ठाकरे ने नाराजगी जताते हुए कहा, “चांद पर कौन पहुंचा है, श्रीमान मोदी जी? भारत या इंडियन मुजाहिद्दीन। एक प्रधानमंत्री को इस तरह की भाषा बोलने शोभा नहीं देता। ”दरअसल, विपक्षी गठबंधन का नाम इंडिया रखने के विपक्ष के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा था कि उग्रवादी समूह के नाम में भी इंडिया है।

आपने अन्य दलों से नेताओं को चुरा लिया

उद्धव ठाकरे ने आगे कहा, “आपके पास कोई सिद्धांत नहीं है, कोई विचारधारा नहीं है। आपने अन्य दलों से नेताओं को चुरा लिया है। आपने गद्दारों और चोरों का एक समूह बनाया है। आप दूसरों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हैं, लेकिन दागी लोगों को अपने विशेष पाउडर से धोकर गले लगाते हैं।

यह भी पढ़ें- बिहार-बंगाल हिंसा के बीच संजय राउत का भाजपा पर गंभीर आरोप, जहां हारने की आशंका वहां BJP कराती है दंगा