मोदी सरकार के रोजगार मेले पर कांग्रेस का निशाना, खड़गे ने PR समिट बताकर कहा, BJP के झूठ-विश्‍वासघात को पहचान चुके युवा

मल्लिकार्जुन खड़गे
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोजगार मेले में सरकारी विभाग और संगठनों में नवनियुक्त वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए नियुक्ति पत्र वितरित किया। मोदी सरकार के राष्ट्रीय रोजगार मेले को लेकर प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोमवार को कहा कि वह ईएमआइ के रूप में भर्ती पत्र बांट रहे हैं। खड़गे ने दावा किया कि मोदी द्वारा दिए गए नियुक्ति पत्रों में वे लोग भी शामिल हैं जिन्हें प्रमोशन मिल रहा है।

आज अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर कांग्रेस नेता ने कहा कि मोदी जी, अगर आपको युवाओं के भविष्य की रत्तीभर भी चिंता होती तो आप ये पीआर समीट में शामिल होकर उनकी आकांक्षाओं से खिलवाड़ नहीं करते। देश के युवा भाजपा के झूठ, जुमले और विश्‍वासघात को पहचान चुके हैं, और वे 2024 में मोदी सरकार को बाहर का रास्ता जरूर दिखाएगे।

खड़गे ने कहा कि सालाना दो करोड़ नौकरियां देने का वादा कर, मोदी जी हमारे युवाओं को इस तरह के ईएमआइ के रूप में कुछ हजार भर्ती पत्र बांट रहे हैं। आज भी बांटेंगे। पता चला है कि इन सरकारी नौकरियों में उनके नाम भी हैं जिनको प्रमोशन मिला है।

वहीं उदाहरण देते हुए उन्होंने आगे कहा कि भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (आइआइएसईआर), मोहाली द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के मुताबिक, इस साल अप्रैल में संस्थान ने 15 नई नियुक्तियां की और 21 व्यक्तियों के प्रमोशन को मंजूरी दी।

यह भी पढ़ें- समर्थन के लिए लखनऊ पहुंचे कांग्रेस अध्‍यक्ष उम्‍मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, BJP-RSS फूट डालो, राज करो की नीति पर कर रही काम

रोजगार मेला आयोजनों के दौरान इनको भर्ती पत्र जारी किए गए थे। मौलाना आजाद राष्ट्रीय उर्दू विश्वविद्यालय अप्रैल 2023 में अपने जवाब में कहा कि 38 लोगों को नियुक्ति पत्र जारी किए गए हैं। 38 में 18 प्रमोशन के मामले शामिल हैं।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रोजगार मेले में सरकारी विभाग और संगठनों में नवनियुक्त भर्तियों को 51,000 नियुक्ति पत्र वितरित किया। उन्होंने कहा कि युवाओं के लिए नए रास्ते खोलने के लिए हमने बीते कुछ वर्षों में अर्धसैनिक बलों की भर्ती प्रक्रिया में कई बदलाव किए हैं। मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश कभी विकास के मामले में बहुत पीछे था और अपराध के मामले में बहुत आगे था, लेकिन अब कानून का राज स्थापित होने से उत्तर प्रदेश विकास की नई ऊंचाई छू रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत इस दशक में दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में से एक बन जाएगा…जब मैं यह गारंटी देता हूं, तो मैं इसे पूरी जिम्मेदारी के साथ देता हूं।

यह भी पढ़ें- भाजपा रच रही मल्लिकार्जुन खड़गे व उनके परिवार की हत्या कराने की साजिश, ऑडियो जारी कर कांग्रेस ने लगाया संगीन आरोप