आगरा में छात्रा को जलाने की घटना पर कांग्रेस का योगी सरकार से सवाल, कैसे पढ़ेंगी बेटियां

मंजू दीक्षित

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। आगरा में दसवीं की छात्रा पर दिनदहाड़े पेट्रोल डालकर आग लगाने की घटना को लेकर विपक्षी दल योगी सरकार पर हमलावर हो गए हैं। बुधवार को कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्‍ता डॉ. मंजू दीक्षित ने घटना पर सवाल उठाते हुए कहा कि योगी आदित्यनाथ के शासन में बेटियां इस कदर असुरक्षित हो गयी हैं, कि अब उन्हें सरेराह पेट्रोल डालकर मनबढ़ जिंदा जलाने की कोशिश कर रहे हैं। इस घटना से साफ होता है कि अब लड़कियां असुरक्षित व अपराधी बेखौफ हो चुके हैं, योगी सरकार जवाब दे कि इन हालात में “बेटियां कैसे पढ़ेगी, कैसे बढ़ेगी”।

संबंधित खबर- आगरा में स्‍कूल से लौट रही किशोरी को जलाने की घटना का राज्य महिला आयोग ने लिया स्वतः संज्ञान

कांग्रेस प्रवक्‍ता ने आगे कहा कि अभी हाल ही में आगरा में ही बेखौफ बदमाशों ने बीटेक की छात्रा का सरेशाम एक चौराहे से अपहरण कर लिया, जिसके बाद चार बदमाशों ने छात्रा के साथ गैंगरेप किया और फिर उसे पोइया घाट की झाड़ियों में फेंककर भाग निकले।

मंजू ने योगी सरकार पर हमला जारी रखते हुए कहा कि इस तरह की लगातार हो रही घटनाओं से साफ हो चुका है कि ‘न भ्रष्टाचार न गुण्डाराज’ जैसे नारे लगाने वाली भाजपा के राज में बेटियां कतई सुरक्षित नहीं हैं।

संबंधित खबर- आगरा में DGP कर रहे थे मीटिंग, मनबढ़ों ने सरेराह दसवीं की छात्रा पर पेट्रोल डालकर लगा दी आग, दहले लोग

प्रदेश प्रवक्‍ता ने आगरा के महत्‍व पर मीडिया से कहा कि आगरा जैसे विश्‍वविख्यात पर्यटन स्थल पर बेटियों के साथ हुए ये दोनों अपराध और भी ज्‍यादा गंभीर हैं, क्‍योंकि ताजमहल की वजह से आगरा में पूरी दुनिया से पर्यटक आते हैं और इस तरह की घटनाओं से देश की छवि दुनिया में खराब होती है। इसलिए कांग्रेस प्रदेश सरकार से मांग करती है कि जल्‍द से जल्‍द दोषियों को गिरफ्तार कराकर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करे।