प्रेसवार्ता में बोले राहुल, चौकीदार चोर है और यही सच्‍चाई, पीएम मोदी भी करें एक प्रेस कांफ्रेंस

चौकीदार चोर

आरयू वेब टीम। 

कांग्रेस के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला है। आज दिल्‍ली स्थित कांग्रेस मुख्‍यालय में आयोजित एक प्रेसवार्ता में राहुल ने पीएम पर देश की जनता को धोखा देने व वादा‍खिलाफी करने के अलावा देश को पीछे ले जाने का भी आरोप लगाया।

राहुल ने मीडिया से कहा कि चुनाव आधे से ज्यादा खत्म हो चुका है। स्पष्ट है कि मोदी जी चुनाव हार रहे हैं। किसान, भ्रष्टाचार, रोजगार, संस्थाओं पर अतिक्रमण मुख्य मुद्दे हैं, इसलिए भाजपा चुनाव हार रही है। राहुल ने कहा कि हम उनके साथ चार-पांच चुनाव लड़ चुके हैं। जैसे ही उन्हें लगता है कि वह चुनाव हार रहे हैं, वह ध्यान भटकाने के लिए कुछ नया करने लगते हैं।

राफेल डील को लेकर मोदी पर निशाना साधते हुए राहुल ने आज एक बार फिर अपने नारे को मीडिया के सामाने दोहराते हुए कहा कि चौकीदार चोर है और यही सच्‍चाई। साथ ही राहुल ने ये भी कहा कि उन्‍होंने सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी को लेकर बयान दिया था, मेरी गलती थी। मैंने सुप्रीम कोर्ट से माफी मांगी है, मोदी जी से नहीं। ‘चौकीदार चोर है’ नारा है और यही सच्चाई भी। राफेल सौदे में मोदी जी ने 30 हजार करोड़ रुपये अनिल अंबानी को दे दिया। कांग्रेस के पास भाजपा के और कई घोटालों के सबूत मौजूद हैं।

यह भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट ने नहीं कहा था चौकीदार चोर है, राहुल ने जताया अपने बयान पर खेद

प्रधानमंत्री पर हमला जारी रखते हुए राहुल ने कहा कि नरेंद्र मोदी रोजगार पर, भ्रष्टाचार पर बात नहीं करते। मोदी जी मुझसे पांच मिनट किसी मुद्दे पर बहस कर लें। जहां चाहे वहां बुला लें, लेकिल अनिल अंबानी के घर नहीं जाऊंगा।

अपने पांच साल के कार्यकाल में प्रधानमंत्री के प्रेसवार्ता नहीं करने को लेकर भी कांग्रेस अध्‍यक्ष ने पत्रकारों से कहा कि पीएम मोदी से भी कहिए कि वे भी एक प्रेस कांफ्रेंस करें। यह अच्छी बात नहीं है कि पांच साल में एक प्रधानमंत्री एक भी प्रेस कांफ्रेंस नहीं करता है।

नहीं करुंगा झूठे वादे

इस दौरान 2014 में भाजपा द्वारा किए गए वादे का जिक्र करते हुए राहुल ने कहा कि मैं हर साल दो करोड़ नौकरी के झूठे वादे नहीं करुंगा। हमने एक साल के अंदर 22 लाख सरकारी नौकरियां देने का वादा किया है। दस लाख युवाओं को पंचायतों में रोजगार दे देंगे।

कांग्रेस या भाजपा नहीं सेना करती है सर्जिकल स्ट्राइक

राहुल ने सर्जिकल स्‍ट्राइक को लेकर सवाल उठाते हुए कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक कांग्रेस या भाजपा ने नहीं किए हैं, भारतीय सेना ने किया है। 70 साल से सेना अपना काम करती आई है। सेना ने कांग्रेस के शासन में भी अपना काम किया है, पूरा डॉक्यूमेंट है, हमारे पास सेना के अधिकारी का। सेना सर्जिकल स्ट्राइक करती है, तो यह उनकी कामयाबी है। इसमें नरेंद्र मोदी का क्या योगदान?

दो तरह के नियमों पर काम कर रहा चुनाव आयोग 

चुनाव आयोग की हाल के दिनों की कार्रवाई को लेकर राहुल ने कहा कि चुनाव आयोग दो तरह के नियमों पर काम कर रहा है। जहां सत्ता पक्ष, भाजपा की बात है, उनके लिए अलग नियम है। विपक्षी पार्टियों और नेताओं के लिए अलग नियम है। चुनाव आयोग पर भी भाजपा का दबाव है।

15-20 दिनों में जाने वाले हैं मोदी जी 

वही राहुल लोकसभा चुनाव के परिणाम की बात करते हुए बोले कि 15-20 दिनों में मोदी जी जाने वाले हैं। 2014 से कहा जा रहा था कि नरेंद्र मोदी कम से कम 10-15 साल तक रहेंगे। कांग्रेस ने उन्हें ध्वस्त कर दिया है। अगला प्रधानमंत्री कौन बनेगा, यह देश की जनता तय करेगी। प्रेसवार्ता के दौरान कांग्रेस के दिग्‍गज नेताओं में पी. चिदंबरम, अहमद पटेल और रणदीप सुरजेवाला भी राहुल गांधी के साथ मौजूद थे।

यह भी पढ़ें- भाजपा की शिकायत पर चुनाव आयोग ने कांग्रेस के विज्ञापन ‘‘चौकीदार चोर है के प्रसारण पर लगायी रोक