डेलिसल ब्रिज का उद्घाटन करने पर आदित्य ठाकरे समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जानें क्‍या है मामला

डेलिसल ब्रिज

आरयू वेब टीम। शिवसेना उद्धव ठाकरे (यूबीटी) गुट के नेता आदित्य ठाकरे, सुनील शिंदे और सचिन अहीर की मुश्किलें बढ़ सकती है। मुंबई पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मुंबई पुलिस के मुताबिक, यह मामला एनएम जोशी पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है।

पुलिस ने तीनों पर भारतीय दंड संहिता की धारा 143, 149, 326 और 447 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। मुंबई पुलिस के मुताबिक, मामला लोअर परेल में डेलिसल ब्रिज को बिना अनुमति खोलने से जुड़ा है। आदित्य ठाकरे समेत तीनों नेताओं पर आरोप है कि उन्होंने बिना अनुमति लिए ब्रिज को खोला है।

यह भी पढ़ें- उद्धव ठाकरे की जनता से सतर्क रहने की अपील, मोदी सरकार की नाकामियों से ध्यान हटाने को भाजपा भड़का सकती है दंगा

मुंबई पुलिस के मुताबिक, बीएमसी अधिकारियों ने पुलिस से शिकायत की है कि पुल का काम अभी लंबित है। इसके बावजूद 16 नवंबर को आदित्य ठाकरे और अन्य ने पुल का उद्घाटन कर दिया था।

बता दे कि आदित्य ठाकरे महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे हैं। वे राज्य के पर्यटन और पर्यावरण मंत्री भी रह चुके हैं। वहीं, सुनील शिंदे और सचिन अहीर महाराष्ट्र विधान परिषद के सदस्य हैं।

यह भी पढ़ें- वीके सिंह के बयान पर संजय राउत का पलटवार, POK  से पहले मणिपुर में शांति-चीन से अपनी जमीन वापस ले मोदी सरकार