यूपी में शिवसेना अकेले लड़ेगी चुनाव, संजय राउत ने सपा को लेकर कही ये बात

यूपी में शिवसेना
राकेश टिकैत से उनके आवास पर मुलाकात करते संजय राउत।

आरयू ब्यूरो,लखनऊ। यूपी चुनाव की तारीख की घोषित होते ही सभी राजनीतिक पार्टियों ने तैयारियां और तेज कर दीं हैं। वहीं अब यूपी में शिवसेना भी विधानसभा चुनाव लड़ने उतर रही हैं। हालांकि, इसके गठबंधन को लेकर कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन गुरुवार को शिवसेना का बयान सामने आया है, जिससे पता चलता है कि पार्टी अकेले ही चुनाव लड़ने का मूड बना चुकी है।

आज शिवसेना के वरिष्‍ठ नेता संजय राउत उत्तर प्रदेश दौर पर हैं। शिवसेना ने कहा कि समाजवादी पार्टी (सपा) के साथ वैचारिक मतभेद के चलते यूपी में अकेले ही चुनाव लड़ने का फैसला किया है। शिवसेना सांसद संजय राउत ने गुरुवार को साफ कर दिया कि वह उत्तर प्रदेश में बदलाव देखना चाहते हैं, लेकिन वैचारिक मतभेद के चलते से समाजवादी पार्टी गठबंधन नहीं कर सकते। शिवसेना उत्तर प्रदेश में किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन का हिस्सा नहीं होगी।

वहीं आज संजय राउत ने किसान नेता संजय राउत से भी मुलाकात। किसान नेता से मुजफ्फरनगर स्थित उनके आवास पर मिलने के बाद संजय राउत ने कहा कि किसान नेता राकेश टिकैत से मुलाकात कर उत्तर प्रदेश के किसानों की गंभीर समस्याओं व मुद्दों और देश की राजनीति पर प्रदीर्घ चर्चा हुई। खासकर, वेस्टर्न यूपी के ज्वलंत मुद्दों पर मंथन हुआ। शिवसेना किसानों को उनका न्याय दिलाने के लिए समर्पित है।

यह भी पढ़ें- संजय राउत का दावा 2024 में सत्‍ता में आएगी कांग्रेस गठबंधन वाली सरकार

गौरतलब है कि संजय राउत ने ही बुधवार को कहा था कि शिवसेना उत्तर प्रदेश में 50 से 100 सीटों पर विधानसभा चुनाव का लड़ेगी। इतना ही नहीं सांसद संजय राउत ने यूपी में योगी सरकार में पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य और भाजपा के कुछ और विधायकों के इस्तीफे के बाद अपने बयान में दावा किया था कि यह तो बस शुरूआत है और उत्तर प्रदेश की राजनीति में और बहुत बदलाव होने वाले हैं।

साथ ही कहा था कि भाजपा को सावधान रहने की आवश्यकता है। अभी लहरों की चाल धीमी है, लेकिन तेज लहरों से भाजपा का जहाज डगमगा सकता है। भाजपा ओपिनियन पोल की अफवाह भी फैला रही है, उस पर भरोसा करना सही नहीं है। गोवा और उत्तर प्रदेश में निश्चित ही बदलाव नजर आएगा। उन्होंने कहा था कि शिवसेना की लड़ाई बीजेपी के नोट से है, शिवसेना आम जन की पार्टी है और हम लोगों से कहना चाहते हैं कि पैसे के लालच में न आएं।

यह भी पढ़ें- अब संजय राउत ने कहा, यूपी विधानसभा में सौ सीटों पर उम्‍मीदवार उतारेगी शिवसेना