संजय राउत का दावा 2024 में सत्‍ता में आएगी कांग्रेस गठबंधन वाली सरकार

जान से मारने की धमकी
संजय राउत। (फाइल फोटो)

आरयू वेब टीम। शिवसेना सांसद संजय राउत ने शनिवार को सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा पर जमकर निशाना साधा। साथ ही संजय राउत ने दावा किया कि साल 2024 के चुनावों में केंद्र में गठबंधन की सरकार बनेगी, जिसमें कांग्रेस की अहम भूमिका होगी। राउत ने कहा कि एक पार्टी की सरकार का दौर जाने वाला है।

पुणे प्रेस क्लब में मीडिया से बात करते हुए राउत ने कहा कि कांग्रेस देश की बड़ी पार्टी है और इसकी जड़ें जमीन से जुड़ी है, कोई भी सरकार कांग्रेस की भूमिका के बिना नहीं बन सकेगी। राउत ने कहा कि कांग्रेस मुख्य विपक्षी पार्टी है और बाकी पार्टियां क्षेत्रीय पार्टी हैं। राउत राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर के बयान पर टिप्पणी कर रहे थे, जिसमें उन्होंने कहा था कि भाजपा लंबे समय तक सत्ता में बनी रहेगी।

राउत ने कहा कि बीजेपी राजनीति में तो सक्रिय रहेगी लेकिन वो विपक्ष में होगी। जब उनसे भारत के सबसे बड़ा चुनावी राज्य उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनावों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अभी उनकी पार्टी का ध्यान दादरा नागर हवेली और गोवा पर है। आगे कहा कि यूपी में हम छोटे खिलाड़ी हैं, लेकिन हम चुनाव लड़ेंगे।

पुणे प्रेस क्लब की तरफ से आयोजित एक कार्यक्रम में संबोधन देने पुणे पहुंचे संजय राउत ने कहा कि मौजूदा दौर में मीडिया के सामने भी कई चुनौतियां हैं। बीते दो सालों से महामारी का हवाला देकर पत्रकारों को संसद के केंद्रीय हॉल में नहीं जाने दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस पाबंदी की असली वजह महामारी नहीं, बल्कि सरकार का डर है कि यदि मंत्री पत्रकारों से बात करेंगे तो कई बातें बाहर आ सकती हैं। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार नहीं चाहती कि मंत्री पत्रकारों से बात करें। उन्होंने कहा कि जिस तरह की रोक मीडिया पर आज है ऐसी आपातकाल के दौरान भी नहीं थी।

यह भी पढ़ें- अब संजय राउत ने कहा, यूपी विधानसभा में सौ सीटों पर उम्‍मीदवार उतारेगी शिवसेना

राउत ने कहा कि एक अखबार ने गंगा में बह रही लाशों पर रिपोर्ट की तो उसके दफ्तरों पर आयकर विभाग ने छापे मार दिए। उन्होंने आरोप लगाया कि जो उद्योगपति देश में कारोबार करना चाहते थे। उन्हें मीडिया में निवेश करने के लिए मजबूर किया गया ताकि उनके जरिए मीडिया को नियंत्रित किया जा सके। राउत ने कहा, देश के शीर्ष दस उद्योग घरानों ने मीडिया में निवेश किया है, इसके पीछे सरकार है।

यह भी पढ़ें- संजय राउत ने मोदी सरकार पर लगाया मार्शल लॉ लागू करने का आरोप, पूछा क्या यही