UP बोर्ड रिजल्‍ट 2018: डिप्‍टी CM  ने परीक्षार्थियों को दी शुभकामनाएं, कहा हमने पूरा किया वादा

यूपी बोर्ड
फाइल फोटो।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। यूपी बोर्ड हाईस्‍कूल और इंटरमीडिएट एग्‍जाम का आज रिजल्‍ट आने वाला है। इस अवसर पर डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने परीक्षार्थियों को सोशल मीडिया के माध्‍यम से शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि नकलविहीन परीक्षा से छात्रों का भविष्य उज्जवल होगा।

डिप्‍टी सीएम ने अपने ट्वीट में कहा कि आज हाईस्कूल-इंटरमीडिएट का परीक्षाफल घोषित हो रहा है, परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी सौभाग्यशाली विद्यार्थियों को मेरी शुभकामनाएं। प्रदेश में मेघा शक्ति को प्रोत्साहन मिले, उनका भविष्य उज्जवल हो, इसलिए नकल विहीन परीक्षा संपादित हुई, शैक्षणिक सत्र में अच्छी पढ़ाई हो अब यही प्रयत्‍न है।

यह भी पढ़ें- सिविल सेवा परीक्षा 2017 के नतीजे घोषित, हैदराबाद के अनुदीप ने किया टॉप, 990 हुए सेलेक्‍ट

उन्होंने कहा कि 2017-18 के शैक्षिक सत्र में रिकॉर्ड एक महीने में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की एग्‍जाम कराया गया और अब पहली बार इतने कम समय में रिजल्ट भी घोषित किया जा रहा है। हमने 30 अप्रैल से पहले रिजल्ट घोषित करने का जो वादा किया था वह आज पूरा हो रहा है।

वहीं मीडिया से बातचीत में उन्‍होंने कहा कि इस साल 99 प्रतिशत एग्‍जाम नकल विहीन हुआ है। सख्ती के कारण करीब 12 लाख परीक्षार्थियों ने बीच में ही एग्‍जाम छोड़ दिया। दशकों में यह पहला मौका है, जब किसी विद्यार्थी के हथकड़ी नहीं लगी, कोई शिक्षक जेल नहीं गया।

यह भी पढ़ें- CBSE पेपर लीकः 12वीं अर्थशास्त्र के पेपर की तारीख का ऐलान, जुलाई में हो सकती है 10वीं की परीक्षा

मालूम हो कि यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट एग्‍जाम का रिजल्‍ट रविवार दोपहर 12:30 बजे घोषित किया जाएगा। यह पहली बार है जब माध्यमिक शिक्षा परिषद् इस साल कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड एग्‍जाम के नतीजे एक ही दिन जारी करने का फैसला किया है। इंटरमीडिएट का रिजल्ट दोपहर साढ़े बारह बजे, वहीं हाईस्कूल का डेढ़ बजे घोषित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- ‘परीक्षा पर चर्चा’ में छात्र से बोले मोदी खुद से करें प्रतिस्पर्धा