यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद ने जारी की 10वीं, 12वीं प्री बोर्ड परीक्षा की तारीख

यूपी बोर्ड प्री एग्जाम
फाइल फोटो।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। काफी समय से एग्जाम की तारीख का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए राहत भरी खबर है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की दसवीं और बारहवीं की प्री बोर्ड परीक्षा की तारीख जारी कर दी गई हैं। 10वीं और 12वीं प्री बोर्ड लिखित परीक्षाएं 16 से 20 जनवरी तक आयोजित की जाएंगी।

इसके अलावा यूपी बोर्ड 12वीं की प्रेक्टिकल परीक्षाएं दो चरणों में आयोजित की जाएंगी, जिनमें पहले चरण में आगरा, सहारनपुर, बरेली, लखनऊ, झांसी, चित्रकूट, फैजबाद, आजमगढ़, देवीपाटन एवं बस्ती डिवीजन के लिए 21 जनवरी से 28 जनवरी तक प्रैक्टिकल परीक्षा आयोजित की जाएगी।

वहीं दूसरे चरण में अलीगढ़, मेरठ, मुरादाबाद, कानपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी एवं गोरखपुर डिविजन के लिए 29 जनवरी से पांच फरवरी तक प्रायोगिक परीक्षाएं होगी। प्रेक्टिकल परीक्षाओं में सीसीटीवी कैमरे का उपयोग किया जाएगा एवं रिकॉर्डिंग सुरक्षित रखनी होंगी।

जानकारी के मुताबिक, जनवरी 2023 के तीसरे हफ्ते में स्कूलों में कक्षा 10वीं और 12वीं के प्री बोर्ड प्रैक्टिकल एग्जाम होंगे। माध्यमिक शिक्षा सचिव दिव्यकांत शुक्ला ने प्री बोर्ड परीक्षाओं के लिए सभी मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक और जिला विद्यालय निरीक्षक को आदेश जारी किए गए हैं। दरअसल, यूपी बोर्ड ने फाइनल बोर्ड एग्जाम में मदद के लिए प्री बोर्ड एग्जाम  आयोजित करने का फैसला किया है।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपीएमएसपी) ने कक्षा 10 और 12 के लिए प्री-बोर्ड परीक्षा पहले ही अनिवार्य कर दी थी। यूपी बोर्ड ने सभी मान्यता प्राप्त स्कूलों में कक्षा 10 (हाई स्कूल) और कक्षा 12 (इंटरमीडिएट) के छात्रों के लिए प्री-बोर्ड एग्जाम 2022 आयोजित करने का निर्देश पहले ही दिया था। बोर्ड का मानना है कि इससे छात्रों को फाइनल बोर्ड परीक्षा पैटर्न समझने में आसानी होगी और छात्र बेहतर प्रदर्शन कर पाएंगे, इसलिए प्री बोर्ड और फाइनल बोर्ड परीक्षा समान पैटर्न पर आधारित होंगी।

यह भी पढ़ें- शिक्षक भर्ती के लिए CM योगी ने दिया एकीकृत आयोग के गठन का निर्देश, यही कराएगा समय से TET, वेबसाइट भी लांच

वहीं यूपी बोर्ड इंटर और हाई स्कूल की डेट शीट 2023 फरवरी के पहले सप्ताह में जारी होने की उम्मीद है। यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 के एडमिट कार्ड बोर्ड द्वारा यूपी बोर्ड परीक्षा डेटशीट 2023 जारी करने के बाद जारी किए जाएंगे।

साल 2023 में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 58 लाख से अधिक छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। 58,67,329 छात्रों में से 10वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए 31,16,458 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। वहीं 12वीं की बोर्ड एग्जाम के लिए 27,50,871 स्टूडेंट्स ने पंजीकरण कराया है।

यह भी पढ़ें- यूपी बोर्ड 10वीं व12वीं के उत्तीर्ण विद्यार्थियों को राज्यपाल-मुख्यमंत्री ने दी बधाई