यूपी बोर्ड 10वीं व12वीं के उत्तीर्ण विद्यार्थियों को राज्यपाल-मुख्यमंत्री ने दी बधाई

परीक्षा उत्तीर्ण

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की इस वर्ष की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्रों को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बधाई दी है।

शनिवार को राजभवन से जारी एक बयान में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश द्वारा घोषित 10वीं एवं 12वीं कक्षा के नतीजों में सफल समस्त छात्र-छात्राओं को हार्दिक बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। अपने बधाई संदेश में राज्यपाल ने कहा कि यह सफलता समस्त विद्यार्थियों की मेहनत और लगन का परिणाम है। उनकी ये सफलता उनके अभिभावकों और गुरुजन के उत्कृष्ट मार्गदर्शन का नतीजा है।

वहीं शनिवार को योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा कि ‘‘उत्तर प्रदेश बोर्ड की 10वीं व 12वीं कक्षा की परीक्षा में सफल हुए समस्त विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों और गुरुजन को हार्दिक बधाई।’’ यह सफलता सभी विद्यार्थियों के अथक परिश्रम, लगन और उनके गुरुजन के उत्कृष्ट मार्गदर्शन का सुफल है। मां शारदे की कृपा से आप सभी का भविष्य उज्ज्वल हो।’’

मालूम हो कि यूपी बोर्ड की 12वीं क्लास की परीक्षा में 85.33 फीसदी छात्र-छात्राएं पास हुए हैं। इस साल परीक्षा में 90.15 फीसदी छात्राएं सफल रहीं हैं, जबकि छात्रों का पास प्रतिशत 81.21 फीसदी रहा है। यूपी बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में फतेहपुर की दिव्यांशी ने टॉप किया है। उन्हें 95.40 प्रतिशत अंक मिले हैं।

यह भी पढ़ें- #UPBoardResult2022: हाईस्कूल में 88.18 व इंटर में 85.33 प्रतिशत स्टूडेंट्स हुए पास, यहां क्लिक कर देखें परिणाम

वहीं हाईस्कूल का कुल रिजल्ट 88.8 प्रतिशत रहा है। इस साल परीक्षा में 91.69 फीसदी छात्राएं सफल रहीं हैं, जबकि छात्रों का पास प्रतिशत 85.25 फीसदी रहा है। यूपी बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में कानपुर नगर के प्रिंस पटेल ने टॉप किया है। प्रिंस को 97.67 प्रतिशत अंक मिले हैं।