CM योगी का आरोप, “गरीबों का राशन तक हड़प जाते थे सपा-बसपा के नेता, बिजली का भी होता था जाति-मजहब”

गरीबों का राशन

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को पिपराइच विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी महेंद्र पाल सिंह व सहजनवां में भाजपा उम्मीदवार प्रदीप शुक्ला के समर्थन में जनसभा को संबोधित कर सपा-बसपा पर जमकर हमला बोला। मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा हर नागरिक को सुरक्षा, विकास और शासन की योजनाओं से जोड़ने वाली पार्टी है, तो दूसरी तरफ वह लोग हैं जो नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ और विकास की योजनाओं में डकैती डालते थे।

साथ ही आरोप लगाते हुए कहा कि 2017 से पहले गरीबों का राशन सपा- बसपा के नेता हड़प लेते थे, पहले बिजली की भी जाति और मजहब हुआ करता था। चेहरा देखकर बिजली आती थी। हमारी सरकार बिना किसी भेदभाव के सबको पर्याप्त और निर्बाध बिजली दे रही है। हमला जारी रखते हुए योगी ने कहा कि विकास के साथ ही बुलडोजर भी जरूरी है। इस बुलडोजर में हमने एक ऐसा यंत्र फिट किया है जो माफिया को चिह्नित करता और जब चलता है तो माफिया की अवैध कमायी सरकारी खजाने में वापस आती है, जिससे गरीब कल्याण के कार्य होते हैं।

योगी ने आगे कहा कि जनता ने पिछली तीन सरकारों की कार्यशैली देखी है। सपा सरकार विकास के नाम पर सड़क, बिजली, राशन और अच्छे स्कूल खोलने की बजाय सहजनवां में बूचड़खाना खोल रही थी। हमने इसके खिलाफ आंदोलन किया और बूचड़खाना नही खुलने दिया। हमने कहा कि बूचड़खाना भी सैफई लेकर जाइये। हमारी सरकार आयी तो हमने सभी अवैध बूचड़खाने बंद कर दिये। हमने तय किया कि गो माता को कटने नहीं देंगे और अन्नदाता किसान की फसल भी बर्बाद नहीं होने देंगे। हमारी सरकार सहजनवां में ही श्रमिकों और अनाथ बच्चों के लिए अटल आवासीय विद्यालय खोल रही है। सहजनवां को दो-दो फोर लेन से जोड़ रहे हैं। इसके बाद यहाँ से वाराणसी की दूरी दो घंटे में पूरी की जा सकेगी। सहजनवां बाजार में दुर्घटना की समस्या का हल भी कराएंगे।

यह भी पढ़ें- सीएम योगी ने जनता से कहा, ’हमारी सरकार में आज उत्‍तर प्रदेश में सुरक्षा और युवाओं के लिए भी है नौकरी

हमने जो कहा वह करके दिखाया। पिछले पांच साल में पांच लाख सरकारी नौकरी दी और दो करोड़ युवाओं को रोजगार के साथ जोड़ा है। सुरक्षा की गारंटी दी। आज पर्व और त्योहार शांति से मनाये जा रहे हैं। कोरोना कालखंड में डबल इंजन की सरकार माह में दो बार राशन के साथ दाल, तेल और नमक भी दे रही है। क्या इसके पहले मिलता था? उन्होंने कहा कि हमने यह तय किया है कि दस मार्च के बाद हर उज्जवला योजना के लाभार्थी को होली और दिवाली पर एक- एक फ्री सिलेंडर, 60 साल के ऊपर की महिलाओं को रोडवेज की बस में फ्री यात्रा की सुविधा देंगे।

यह भी पढ़ें- बोले सीएम योगी, दस मार्च के बाद आका आस्ट्रेलिया, तो नेपाल भागने की फिराक में छुटभैये