ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के उद्घाटन सत्र में CM योगी ने कहा, यूपी को मिला 32 लाख 92 हजार करोड़ के निवेश का प्रस्ताव

निवेश का प्रस्ताव
कार्यक्रम को संबोधित करते सीएम योगी।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। हमने पांच वर्ष में अपने निर्यात को भी दोगुना किया है। आज प्रदेश बेहतरीन कानून-व्यवस्था के लिए जाना जा रहा। प्रदेश में निवेशकों की सुविधा के लिए ऑनलाइन सिंगल विंडो पोर्टल निवेश मित्र 33 विभागों की 406 सेवाएं उपलब्ध करा रहा है। इन्वेस्टर्स रिलेशनशिप मैनेजमेंट पोर्टल निवेशार्थी निवेशकों के जिज्ञासाओं के समाधान के साथ हर निवेशक के साथ उद्यमी मित्र की तैनाती करने का काम किया है।

उक्त बातें राजधानी लखनऊ में शुक्रवार ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कही। साथ ही सीएम दावा किया है कि हमें 32.92 लाख करोड़ के निवेश का प्रस्ताव मिला है, जबकि हमने लक्ष्य 23 लाख करोड़ रुपये रखा था यानि हम लक्ष्य से कई गुना अधिक निवेश हासिल करने में सफल हुए।

मुख्यमंत्री ने आज यह भी बताया कि अबतक 18643 एमओयू साइन क‍िए गए हैं। इसके माध्यम से प्रदेश को अब तक 32 लाख 92 हजार करोड़ न‍िवेश के प्रस्‍ताव हमें प्राप्‍त हो चुके हैं, ज‍िनके माध्‍याम से प्रदेश के अंदर 92 लाख से अधि‍क रोजगार के माध्‍यम पैदा होंगे। ये सभी जो सेक्‍टरवार प्रस्‍ताव‍ित न‍िवेश है इनमे र‍िन्‍यूवल एनर्जी, इलेक्‍ट्रान‍िक्‍स मैन्‍यूफैक्‍चर‍िंग, इंडस्‍ट्र‍ियल पार्क, एजुकेशन, वेयर हाउस‍िंग एंड लाज‍िस्‍ट‍िक, र‍ियल स्‍टेट, टूर‍िज्‍म, पावर जनरेशन, हाउस‍िंंग, बायो फ्यूल, टूर‍िज्‍म, टेक्‍सटाइल, हेल्‍थ केयर, डेयरी आद‍ि क्षेत्रों में आए हैं।

यह भी पढ़ें- ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन कर बोले PM मोदी, पांच साल में बदल दी यूपी की पहचान

इस दौरान सीएम योगी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी संबोध‍ित करते हुए कहा क‍ि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के ल‍िए आपके मार्गदर्शन के बाद ही उत्‍तर प्रदेश के हमारे मंत्रीमंडल के समू‍ह ने 16 देशों के 21 शहरों में रोड शो के आयोजन क‍िए थे। उन सभी देशों में भारतीय म‍िशन से जुड़े हुए हमारे राजदूतों ने उन्‍हे भरपूर सहयोग देकर के आपके व‍िजन के अनुरूप उत्‍तर प्रदेश में ट्रेड टूर‍िज्‍म और टेक्‍नोलाजी के उस अभ‍ियान को आगे बढ़ाने के ल‍िए अपना महत्‍वपूर्ण योगदान द‍िया।

यह भी पढ़ें- वैश्विक उद्योग जगत के लिए बेहतरीन मंच होगा UP ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट: CM योगी