योगी सरकार ने पेश किया अनुपूरक बजट, 24 घंटे बिजली, काशी-विश्वनाथ दर्शन समेत इन योजनाओं पर खर्च होंगे अरबों रुपये

आरयू ब्यूरो,लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव से पहले योगी सरकार ने अनुपूरक बजट पेश किया है। इस बजट के माध्यम से राज्य सरकार ने आठ हजार 479 करोड़ रुपये पास किए हैं। इस बजट में 24 घंटे बिजली आपूर्तिं और काशी विश्वनाथ दर्शन के लिए फंड का आवंटन भी किया गया है। साथ ही सूचना विभाग को 150 करोड़ रुपये, जबकिखेल विभाग को भी दस करोड़ रुपये का फंड राज्य में दिया जाएगा।

इस दौरान सीएम योगी ने सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि यूपी ने वैक्सीनेशन के लक्ष्य को आगे बढ़ाया है। 18 करोड़ वैक्सीन की डोज लग चुकीं हैं। जनता ने सरकार की बातों पर विश्वास किया और दुष्प्रचार को नकार दिया। 15 करोड़ लोगों को डबल इंजन की सरकार डबल राशन दे रही है। इन सभी को हर महीने दो बार राशन दिया जा रहा है।

साथ ही कहा कि महाभारत में कहा गया है कि योग्य राजा वह है, जो परिस्थितियों के अनुसार नहीं मुड़ता, बल्कि वह उन्हें मोड़ता है और इतिहास रचता है। हम कोरोना के पीछे नहीं भागे, बल्कि कोरोना को पीछे भागने के लिए मजबूर कर दिया। विकास के सभी कार्य चल रहे हैं। आगामी विधानसभा चुनाव के लिए पूरी मजबूती के साथ जनता के बीच जाने की तैयारी कर रहे हैं।

यह अनुपूरक बजट करीब 8500 करोड़ रुपये का है। लेखानुदान 2022-23 का है। सभी कार्य सुचारू रुप से चलते रहें इसके लिए पांच लाख 45 करोड़ रुपये का लेखानुदान सदन में प्रस्तुत किया गया है।

यह भी पढ़ें- CM योगी का विपक्ष पर हमला, कहा पिछली सरकार बनवाती थी कब्रिस्तान की बाउंड्री, हमने तीर्थ धाम का किया विकास

योगी ने आगे कहा कि बीते पांच वर्ष यूपी के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण रहे हैं। पहले सोचा जाता था कि देश के विकास का सबसे बड़ा बाधक है। यूपी के लोगों के मन में धारणा थी कि उत्तर प्रदेश में कोई सुरक्षित नहीं रहेगा। आस्था का कोई सम्मान नहीं होता। माफिया हावी थे। इसकी वजह से पलायन हो रहा था, लेकिन आज जब हमारी सरकार अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा कर रही है तब एक भी दंगा राज्य में नहीं हुआ। उत्तर प्रदेश को लेकर धारणा बदली है। आज हर बड़ा निवेशक उत्तर प्रदेश के अंदर निवेश के लिए इच्छुक है।

बजट की योजनाएं

* राज्य में 24 घंटे बिजली आपूर्ति के लिए पावर कॉर्पोरेशन को दस अरब रुपये दिए जाएंगे।

* किसान और वृद्धा पेंशन के लिए 670 करोड़ रुपये का प्रावधान।

* हर घर बिजली योजना को लागू करने के लिए 185 करोड़ रुपये आवंटित किया गया है।

* सूचना विभाग के लिए 150 करोड़ रुपये।

* खेल विभाग को दस करोड़ रुपये आवंटित किया गया है।

* काशी विश्वनाथ दर्शन के लिए दस करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।

* यूपी गौरव सम्मान के लिए दस करोड़ रुपये आवंटित।

मालूम हो कि योगी ने इस साल का पहला अनुपूरक बजट 18 अगस्त को पेश किया था। इस बजट के जरिए कुल 7,301 करोड़ रुपये आवंटित किया गया था। इस बजट के जरिए युवाओं को रोजगार, किसानों के गन्ना सहित विकास परियोजनाओं को पूरा करने के लिए पैसों का आवंटन किया गया था।

यह भी पढ़ें- चंदौली में परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास कर CM योगी ने कहा, बुआ-बबुआ की जोड़ी ने किया केवल अपना विकास